Seraikela News : सरायकेला शहर 36 घंटे से जलापूर्ति ठप, पानी खरीदकर पी रहे लोग

शहर में पानी के लिए हाहाकार, पंप का मोटर खराब, योजना से शहर की 15 हजार की आबादी परेशान, 25 रुपये प्रति जार पानी खरीद रहे हैं शहर को लोग

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 12:20 AM
an image

सरायकेला. सरायकेला शहरी क्षेत्र में 36 घंटे से पेयजल की आपूर्ति ठप रही. इसके कारण लोगों को पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि पंप हाउस का मोटर खराब है. लगभग 15 हजार आबादी वाले सरायकेला शहरी क्षेत्र में पाइप लाइन से घरों में पानी की सप्लाई होती है. लोग यही पीने पीते हैं. चूंकि शहरी क्षेत्र में बोरिंग का पानी खारा निकलता है, इसके कारण लोग पाइप लाइन से मिलने वाले पानी को पीने से लेकर खाना बनाने में उपयोग करते हैं. पेयजलापूर्ति बाधित रहने से लोगों को 25 रुपये प्रति जार से पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है. टाउन में पानी की किल्लत हो गयी है.

बुधवार से व्यवस्था ठप, आज शाम से शुरू हो सकती है आपूर्ति

जिला मुख्यालय सरायकेला में पिछले 36 घंटा से पानी की बाधित है. बताया जा रहा है कि खरकई नदी किनारे बने पंप हाउस का मोटर जल गया है. मोटर बाइंडिंग कार्य में काफी समय लग रहा है. विभाग के अनुसार, मोटर शुक्रवार को लगाया जायेगा. शाम तक नगर क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की जायेगी. पानी की आपूर्ति नहीं होने से मुहल्ले में हाहाकार मच गया है.

टैंकर में पानी की हो रही सप्लाई

शहरी क्षेत्र में जरूरत के हिसाब से पानी की सप्लाई टैंकर के माध्यम से की जा रही है. प्रयास किया जा रहा कि लोगों को परेशानी न हो. इओ शशि शेखर सुमन ने बताया कि पंप में खराबी के कारण पानी की आपूर्ति बाधित है. उसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है.

-कोट-

पंप में खराबी के कारण पानी की सप्लाई बाधित है. शुक्रवार शाम तक पानी की आपूर्ति शुरू हो जायेगी. विभाग की ओर से प्रयास किया जा रहा है. – शशि शेखर सुमन, कार्यपालक पदाधिकारी, सरायकेला नगर पंचायत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version