Seraikela News : पारिवारिक विवाद में कुल्हाड़ी से काटकर पत्नी की हत्या, फरार

आरोपी पति फरार, महिला के पांच बच्चे हैं, पुलिस कर रही जांच

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 11:48 PM

चौका. चौका थाना क्षेत्र की उरमाल पंचायत स्थित महादेवबेड़ा गांव में पारिवारिक विवाद में पति ने कुल्हाड़ी से काटकर पत्नी की हत्या कर दी. घटना बुधवार देर रात की है. घटना की सूचना पाकर गुरुवार को चौका पुलिस पहुंची. मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद आरोपी पति फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. थाना प्रभारी बजरंग महतो ने बताया कि प्रकाश पूर्ति ने अपनी पत्नी सोमवारी पूर्ति (32) की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. महिला के पांच बच्चे हैं. बुधवार की रात को पति-पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. इस दौरान गुस्से में पति ने पत्नी के शरीर पर कई जगह कुल्हाड़ी से मार कर लहूलुहान कर दिया. पत्नी की मौके पर मौत हो गयी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version