Saraikela News : पगमार्क का स्केच बनाकर जांच कर रही डब्ल्यूआइआइ की टीम
चौका-कांड्रा के बीच तुलग्राम और बालीडीह एरिया में बाघ की सूचना के बाद टीम पहुंची
जमशेदपुर/चांडिल.सरायकेला-खरसावां जिले के चौका-कांड्रा के बीच तुलग्राम और बालीडीह एरिया में बाघ की सूचना के बाद वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (डब्ल्यूआइआइ) की टीम पहुंची. वन विभाग के कर्मचारियों व डब्ल्यूआइआइ टीम बाघ को खोजने में जुट गयी है.
बाघ को पकड़ने के लिए डब्ल्यूआइआइ की टीम पग इंप्रेशन पैड (पीआइपी) का इस्तेमाल कर रही है. अब तक वन विभाग को मिले बाघ के पैरों के सभी निशान की जांच की जा रही है. इसके तहत फूटप्रिंट को बनाने के लिए एरिया में फाइन बालू बिछा दिया जाता है, ताकि जानवर के मूवमेंट का पता लगाया जा सके. इसका इस्तेमाल मूलत: बाघों की गणना में की जाती है. इसी आधार पर क्षेत्र में बाघ का पता लगाया जा रहा है. साथ ही साइंटिफिक कैमरे भी लगाये जा रहे हैं. वन विभाग द्वारा पूर्व में लगाये गये कैमरों के अलावा हाइटेक कैमरे की मदद ली जा रही है. टीम ने कहा कि बाघ के हमले से आमजनों को बचाने के लिए ड्रोन की भी मदद ली जायेगी.अबतक कई जगह बाघ के पद चिह्न मिले
मालूम हो कि तुलग्राम और बालीडीह में बाघ होने की सूचना के बाद क्षेत्र में दहशत कायम है. इस बीच कई जगह बाघ के पदचिह्न पाये गये हैं. विभाग के अनुसार, बाघ बालीडीह व आसपास के एरिया में ही विचरण कर रहा है. विभाग ने स्थानीय लोगों से अपील की कि जंगलों में न जायें. चरवाहा और ग्रामीणों को जंगल की ओर जाने और अकेले निकलने पर रोक लगा दी गयी है. बच्चों व बुजुर्गों को सर्तक रहने को कहा गया है. मालूम हो कि उस एरिया में छह ट्रैप कैमरे लगाये गये थे. पहले मारे गये बैल के आसपास भी कैमरा लगाया गया था, लेकिन बाघ नहीं आया.
आसपास के जंगलों में न जायें ग्रामीण
डीएफओ सबा आलम अंसारी ने बताया कि जंगल में बाघ है. पदचिह्न मिल रहे हैं. ऐसे में लोगों को कहा गया है कि वे लोग सचेत रहे. वन विभाग ने तुलग्राम, बालीडीह, खूंटी, कुरली, मुसरीबेड़ा के समीपवर्ती जंगलों में जाने से लोगों को मना कर दिया है. ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हो. तुलग्राम जंगल में बैल व बछड़ा के शिकार करने से आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है. गावों में शाम होते ही सन्नाटा छा जा रहा है.
चैनपुर में दिखा बाघ, बोलेरो के आगे से कूद कर भागा
चांडिल गोलचक्कर के पास चैनपुर गांव में मंगलवार रात में बाघ को देखा गया. चैनपुर गांव निवासी राजकुमार महतो ने बाघ को देखा. इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. इसके बाद से चैनपुर समेत आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है. लोग डर से रात को घर से नहीं निकल रहे हैं. वन विभाग की टीम भी बाघ के बारे में पता लगाने में जुट गयी है. सोशल मीडिया पर चैनपुर केनाल के पास से एक बोलेरो पर हमला करने का मैसेज वायरल हो रहा है. चैनपुर गांव निवासी राजकुमार महतो ने बताया कि मेरा परिवार चौका के चौलीबासा जंगल के रास्ते बोलेरो से घर लौट रहे थे. तभी गाड़ी के आगे से बाघ जंप मारते हुए तेजी से पार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है