seraikela kharsawan news: कंपनी को नहीं देंगे 400 एकड़ कृषि योग्य भूमि, सड़क पर उतरे ग्रामीण

चांडिल के काटिया मौजा के ग्रामीण पारंपरिक हथियार के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर जमीन देने का विरोध किया. सरकार के खिलाफ नारे भी लगाये.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 12:31 AM

seraikela kharsawan news: चांडिल प्रखंड की रुदिया पंचायत अंतर्गत काटिया मौजा में एसएम स्टील पावर लिमिटेड कंपनी के नाम पर जमीन हस्तांतरण किये जाने के विरोध में शुक्रवार को महिला व पुरुष पारंपरिक हथियार लेकर अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. अनुमंडल कार्यालय के सामने ग्रामीणों ने जमीन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीण आदिवासियों की जमीन लूटने बंद करो, हमें स्टील नहीं अनाज चाहिए, धारा 49 का उपयोग करना बंद करो आदि का नारा लगाते हुए विरोध-प्रदर्शन किया. इससे पूर्व सैकड़ों ग्रामीण चांडिल बाजार, चांडिल डैम रोड होते हुए रैली की शक्ल में पहुंचे.

भोले-भाले ग्रामीणों को बरगला कर जमीन देने की साजिश

ग्रामीण शांत राम हेम्ब्रम ने कहा कि एसएम स्टील एंड पावर लिमिटेड के नाम पर करीब 400 एकड़ कृषि योग्य भूमि को हस्तांतरण करने की साजिश की जा रही है. जमीन हस्तांतरण करने को लेकर पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र अंतर्गत पारंपरिक काटिया ग्रामसभा को किसी भी प्रकार की कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गयी है. ग्रामसभा को बिना सूचना दिये बगैर अंधेरे में रखकर जमीन का हस्तांतरण करने का प्रयास किया जा रहा है. इसका कटिया ग्रामवासी विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि कटिया मौजा की खेती योग्य उपजाऊ भूमि, भूमिदान की जमीन व सीएनटी जमीन को एसएम स्टील पावर लिमिटेड कंपनी के नाम हस्तांतरण करने नहीं दिया जायेगा. श्री हेंब्रम ने कहा कि जमीन माफिया व कंपनी प्रबंधन भोले-भाले ग्रामीणों को बरगला कर जबरन जमीन लेने का काम कर रहे हैं. उद्योग के नाम पर हम उपजाऊ जमीन किसी भी हाल में नहीं देंगे. इस अवसर पर अघरी माझी, रसराज सिंह सरदार, लखींद्र गौड़, ग्राम प्रधान गणपति सिंह सरदार, महादेव सिंह सरदार, भीम हांसदा, बैद्यनाथ सिंह सरदार, सिदाम सिंह, चक्र सिंह, काला माझी, दिलीप माझी, अजित गौड़, रविन्द्र सिंह, जागरण माझी, जयराम सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version