Seraikela News : राजनगर में जलमीनार से नियमित जलापूर्ति हो

समय पर जलापूर्ति नहीं होने से महिलाएं हो रहीं परेशान

By ATUL PATHAK | April 26, 2025 10:41 PM

राजनगर. राजनगर पंचायत के पास की जलमीनार से कभी सप्ताह तो कभी 15 दिनों बाद जलापूर्ति की जाती है. गर्मी के दिनों में पेयजल संकट को देखते हुए ग्रामीणों ने प्रतिदिन जलापूर्ति करने की मांग की है. पांच साल पहले राजनगर पंचायत भवन के बगल में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा जलमीनार का निर्माण किया गया है. उक्त जलमीनार से राजनगर पंचायत के गमदेसाई, मुरुमडीह, कालाझरना, मुढ़ियापाड़ा, कृष्णापुर, मगरकेला, चांगुवा, राजनगर तथा कुड़मा पंचायत के नामीबेड़ा एवं सारंगपोसी में जलापूर्ति की जाती है. नियमित जलापूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है.

महिलाओं को हो रही अधिक परेशानी

राजनगर की जलमीनार से नियमित जलापूर्ति नहीं होने के कारण महिलाओं को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. महिलाएं पेयजल के लिए दूसरों के घर या चापाकल चल रही हैं.कहीं तो काफी दूर से पेयजल लाना पड़ता है.

-गोबिंदा तांती, टीएमसी नेता

राजनगर से सरायकेला मुख्य मार्ग के निर्माण के दौरान राजनगर में जलापूर्ति पाइप को उखाड़ दिया गया है. पाइप उखाड़ दिए जाने के कारण सारंगपोसी गांव में पिछले चार साल से जलापूर्ति ठप है. पुनः पाइपलाइन बिछाया जाये.

– भक्तू मार्डी, झामुमो नेता

राजनगर से सही जलापूर्ति नहीं होने के कारण लोगों को पेयजल के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. प्रतिदिन जलापूर्ति की मांग करते हैं. इससे लोगों को परेशानी न हो. विभाग इस पर ध्यान दे.

– घासीराम तांती, मुरुमडीहB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है