10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Seraikela News : सरायकेला-टाटा मुख्य मार्ग पर हादसा, मेला से लौट रहे युवक की दुर्घटना में मौत, दो साथी घायल

मृतक की पहचान सोमचंद मार्डी (20) के रूप में हुई. वह दो साल से अपनी ससुराल गम्हरिया थाना मोड़ में रह रहा था. उसके दो बच्चे हैं.

सरायकेला. सरायकेला-टाटा मुख्य सड़क पर एनआर प्लस टू उच्च विद्यालय के पास मंगलवार की रात ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी, जबकि उसके दो साथी घायल हो गये. घायलों का इलाज एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर में चल रहा है. मृतक की पहचान सोमचंद मार्डी (20) के रूप में हुई. वह दो साल से अपनी ससुराल गम्हरिया थाना मोड़ में रह रहा था. उसके दो बच्चे हैं. मृतक के माता-पिता चांडिल थाना क्षेत्र के नागाडीह के रहने वाले हैं. वहीं, घायलों में प्रेम हांसदा और जानू हांसदा शामिल हैं. इसमें जानू हांसदा की हालत गंभीर है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक को ओवरटेक करने में बाइक सवार ने संतुलन खो दिया और चपेट में आ गया.

मृतक के चाचा नारायण हांसदा ने बताया कि उनका भतीजा सोमचंद रात में अपने दो दोस्तों के साथ मेला देखने निकला था. देर रात लौटते समय सड़क दुर्घटना में घायल हो गया. पुलिस ने उसे एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. वहां बुधवार की सुबह सोमचंद्र मार्डी की मौत हो गयी. ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

राजनगर : दो बाइक आमने-सामने भिड़ी, चार लोग घायल

हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग (एनएच-220) पर मुरुमडीह गांव के पास दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में चार लोग घायल हो गये. घायलों में मुरुमडीह गांव के सिंगराय हेम्ब्रम (30 वर्ष), निमाय हेम्ब्रम ( 25 वर्ष), दिगम्बर मुर्मू (24 वर्ष) और चाईबासा के अमित कुमार (28 वर्ष) शामिल हैं. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां एक घायल को प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर किया गया. घटना बुधवार की दोपहर करीब 12:30 बजे की है.

जानकारी के अनुसार, मुरुमडीह गांव निवासी सिंगराय हेम्ब्रम, निमाय हेम्ब्रम व दिगम्बर मुर्मू एक बाइक पर सवार थे. वे कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय राजनगर की ओर से हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग पर जा रहे थे. इस बीच चाईबासा से राजनगर की ओर जा रहे अमित कुमार की बाइक टकरा गयी. दुर्घटना में दोनों मोटरसाइकिल पर सवार लोग नीचे गिर गये. सिंगराय हेम्ब्रम, निमाय हेम्ब्रम व दिगम्बर मुर्मू को चेहरे व सिर पर चोट लगी है. वहीं, अमित कुमार को चेहरे पर चोट व बायां हाथ टूट गया है. अमित कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम जमशेदपुर रेफर किया गया.

जिले में ‘नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ अभियान शुरू : डीटीओ

जिला में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ‘नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ अभियान शुरू किया गया है. जिला के विभिन्न पेट्रोल पंप में बुधवार को अभियान चलाया गया. इसके तहत पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिया गया कि बैगर हेलमेट पहने चालकों को पेट्रोल न दें. अगर पंप बिना हेलमेट वालों को पेट्रोल देते हैं, तो पकड़े जाने पर कार्रवाई की जायेगी. जिला परिवहन पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो ने बताया कि सड़क सुरक्षा अभियान के तहत लोगों को हेलमेट पहनने को लेकर जागरूक किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि हेलमेट पहनना कितना सुरक्षित है. डीटीओ ने बताया कि आये दिन दुर्घटनाओं में मौत का एक बड़ा कारण हेलमेट नहीं पहनना है. मौके पर जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक कुंदन वर्मा , रोड इंजीनियर एनालिस्ट आशुतोष कुमार सिंह उपस्थित थे.

दुर्घटना में घायल के आश्रित को 6 लाख नकद व पत्नी को हर माह 8000 रुपये देने पर सहमति

राजनगर के बाटुझोर गांव में विगत 13 जनवरी को सोसोमोली से एदल जाने के क्रम में यादव महतो उर्फ पिल्टू की साउथ इस्ट कंस्ट्रक्शन कंपनी के टैंकर की चपेट में आने से मौत हो गयी थी. कंपनी ने 13 जनवरी को 50 हज़ार रुपये मुआवजा दिया था. कंपनी ने अंतिम संस्कार के लिए 14 जनवरी को और एक लाख रुपये प्रदान किये. बुधवार 15 जनवरी को कंपनी के प्रतिनिधि जगदीश महतो और मृतक परिवार के साथ वार्ता हुई. वार्ता में कंपनी की ओर से 6 लाख और मृतक के पत्नी फूलकुमारी देवी को परिवार के भरण पोषण के लिए प्रतिमाह 8 हज़ार रुपये देने पर सहमति बनी. इसके अलावा इंश्योरेंस के पैसा दिलाने में कंपनी हर संभव प्रयास करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें