चांडिल में ट्रेन से गिरकर बिहार का युवक गंभीर

चांडिल स्टेशन के पितकी के पास ट्रैक पर घायलावस्था में युवक पड़ा हुआ था. घायल युवक बिहार के शेखपुर का रहने वाला है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 11:38 PM

चांडिल.

चांडिल रेलवे स्टेशन स्थित पितकी के पास ट्रैक पर एक युवक गंभीर रूप से घायलावस्था में पड़ा हुआ मिला. रविवार की सुबह जब ग्रामीण मॉर्निंग वाक पर निकले तो देखा कि रेलवे ट्रैक पर युवक बेहोश पड़ा हुआ है. उसके सिर, पैर व अन्य जगह पर गंभीर चोटें आयी है. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना चांडिल रेलवे स्टेशन के जीआरपी को दी. सूचना मिलते ही ओसी करण सोरेन टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. घायल युवक को स्ट्रैचर पर उठाकर पितकी ले आये. इसके बाद एंबुलेंस से घायल युवक को तत्काल उपचार को लेकर चांडिल स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहां से बेहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया गया. घायल युवक की पहचान बिहार के शेखपुरा जिला के घाट कुसुंभा निवासी टिंकू कुमार (22) के रूप में हुई है. वहीं जीआरपी ओसी करण सोरेन से घायल के परिजनों को उसके मोबाइल से सूचना दी है. मिली जानकारी के अनुसार, घायल टिंकू कुमार पैसेंजर ट्रेन से गिर गया था. रात होने के कारण किसी की नज़र उसपर नहीं पड़ी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version