सरायकेला. सरायकेला-चाईबासा मुख्य मार्ग पर टांगरानी के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान कुचाई निवासी बुधराम सोय (27) के रूप में हुई. घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से युवक को रोड एंबुलेंस से सरायकेला सदर अस्पताल भेजा. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना रविवार शाम करीब 6:30 बजे की है.
जानकारी के अनुसार, युवक अपनी ससुराल सरायकेला के पहाड़पुर गांव से वापस कुचाई जा रहा था. टांगरानी गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. पुलिस ने युवक के पास से बैग बरामद किया. इसमें युवक का वोटर कार्ड और शैक्षणिक प्रमाण पत्र हैं. इसके आधार पर उसकी पहचान बुधराम सोय के रूप में की गयी. थाना प्रभारी सतीश कुमार वर्णवाल ने बताया कि पुलिस ने प्रमाण पत्र के आधार पर परिजनों को सूचना दी है. उनके आने का इंतजार हो रहा है. पुलिस अज्ञात वाहन का पता लगाने में जुट गयी है.रोड किनारे खेत में पलटी बाइक, युवक गंभीर
सरायकेला-चाईबासा मार्ग पर टांगरानी के समीप अनियंत्रित केटीएम बाइक खेत में घुस गयी. घटना में बाइक सवार श्याम सुंदर हेंब्रम (26) गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से सदर अस्पताल लाया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया. घटना रविवार शाम करीब 5:30 बजे की है. युवक सरायकेला के बिरसा चौक निवासी है. वह किसी काम से चाईबासा की ओर जा रहा था. युवक के चेहरे पर गंभीर चोट आयी है.सरायेकला : तीन सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग गंभीर, एमजीएम रेफर
सरायकेला थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल हो गये. घायलों को एंबुलेंस से सदर अस्पताल लाया गया. वहां प्राथमिक इलाज के बाद एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया.संजय गांव में ब्रेक डाउन हाइवा से बाइकें टकरायीं
सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर सड़क किनारे खड़े ब्रेकडाउन हाइवा से अलग-अलग समय दो बाइक टकरा गयी. इसमें एक युवक और एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना शनिवार देर रात्रि की है. ड्यूटी से घर लौट रहे भीमसेन महतो (35) की बाइक संजय गांव के पास खड़े हाइवा से टकरा गयी. भीमसेन महतो सरायकेला के भालूबासा गांव का निवासी है. वह दुगनी में किसी निजी संस्था में काम करता है. भीमसेन महतो के सर में गंभीर चोट आयी है. वहीं, कदमडीहा के जुरगुडिया टोला के शरत चंद्र महतो (55 वर्ष) गम्हरिया में किसी कंपनी से ड्यूटी कर वापस सरायकेला लौट रहे थे. संजय गांव के समीप हाइवा से टकरा गया.अज्ञात वाहन की चपेट में आया युवक, पैर की अंगुली कटी
शहरी क्षेत्र के हाटटोला में लक्ष्मी मंदिर के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से डोमन मुंडा (25) गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना रविवार सुबह नौ बजे की है. वह कुचाई के छोटाबांडी टोला बरडीह के रहने वाला है. उसेके पैर की एक अंगुली कट गयी है. डोमन मुंडा अपने किसी परिचित के बच्चे को एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में शामिल कराने बाइक से सरायकेला के किसी परीक्षा केंद्र आ रहा था. लक्ष्मी मंदिर के समीप बाइक खड़ी कर कुछ सामान खरीदने के लिए सड़क पार करने लगा. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

