15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Seraikela News : खरसावां आकर्षणी मंदिर से पूजा कर घर लौट रहे सरायकेला के युवक की दुर्घटना में मौत, तीन गंभीर

घायलों को उपचार के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेजा गया

खरसावां. खरसावां-उकरी मुख्य मार्ग पर दो बाइक में आमने-सामने भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गयी. वहीं, तीन लोग घायल हो गये. घटना गुरुवार देर शाम की है. मृतक की शिनाख्त सरायकेला के पाटा हेंसल गांव निवासी भीम महतो (22) के रूप में हुई.

जानकारी के अनुसार, सरायकेला के पाटा हेंसल गांव निवासी भीम महतो (22) व नुवागांव के संजय महतो (17) खरसावां के आकर्षणी मंदिर से पूजा कर बाइक से लौट रहे थे. वहीं, विपरीत दिशा से रविकांत राणा (48) अपने पुत्र त्रिचोलन राणा (18) के साथ बाइक पर चक्रधरपुर से अपने घर बरसोल थाना क्षेत्र (पूर्वी सिंहभूम) के खेरुवा गांव लौट रहे थे. इस दौरान आकर्षणी पहाड़ी के पास दोनों बाइक टकरा गयी. चारों युवक सड़क पर गिर गये. भीम महतो की छाती व सिर पर गंभीर चोट लगी थी.

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गौरव कुमार व एएसआइ प्रकाश कुमार ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने भीम महतो को मृत घोषित कर दिया. तीन घायलों का उपचार चल रहा है. थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि परिजनों को सूचना दी गयी है.

घर का एक मात्र चिराग था भीम महतोभीम महतो (22) अपने घर का इकलौता पुत्र था. उसकी दो बहन है. पिता रोहिना महतो खेती-बारी करते हैं. भीम महतो अपने जीजा के टेंट हाउस में काम करता था. मकर पर्व के दौरान अपने दोस्त के साथ गुरुवार को आकर्षणी मेला घूमने आया था.पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.

बहन घर आये बंगाल के युवक की दुर्घटना में मौत, साथी गंभीर

सीनी. सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग (सीनी स्टेशन जाने वाली सड़क) पर उकरी मोड़ के समीप गुरुवार रात आठ बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बलरामपुर (पश्चिम बंगाल) के मालती झरनाडीह निवासी महादेव सरदार (25) के रूप में हुई. वहीं, बाइक के पीछे बैठा उसका दोस्त फंटुस सिंह सरदार गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर सीनी ओपी प्रभारी राजेंद्र कुमार ने अपने वाहन से दोनों को सदर अस्पताल सरायकेला लाया. यहां चिकित्सकों ने महादेव सरदार को मृत घोषित कर दिया. वहीं, फंटुस सिंह सरदार की स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया.

जानकारी के अनुसार महादेव सरदार अपने गांव के दोस्त फंटुस सिंह सरदार के साथ अपनी बहन के घर जोजो सरमाली आया था. गुरुवार की शाम घूमने के लिए निकला था. घटना में महादेव सरदार का पैर कटकर अलग हो गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सीनी ओपी को दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें