सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत नीमडीह थाना क्षेत्र के टाटा-पुरुलिया मार्ग एनएच 32 पितकी रेलवे फाटक के पास मंगलवार की सुबह सात बजे हाइवा की चपेट के आने से नीमडीह के बांदु गांव निवासी रामपदों महतो गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना में रामपदो महतो का कमर से पूरा बायां पैर टूट गया. घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस व एंबुलेंस को दी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंची. वहां तुरंत घायल युवक को चांडिल अस्पताल ले जाया गया. जहां घायल युवक की स्थिति को देखते हुए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया.
कैसे घटी घटना
जानकारी के मुताबिक घायल युवक रामपदों महतो गम्हरिया के किसी कंपनी से काम कर वापस घर लौट रहा था. तभी चांडिल रेलवे यार्ड के रैक से कोयला लेकर निकल रही तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया. बाइक सवार युवा गंभीर रूप से घायल हो गया. वही घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कहा चांडिल रेलवे यार्ड से निकलने बाली हाइवा काफी तेज रफ्तार से चलती है. जिस कारण आए दिन किसी न किसी को हाइवा अपने चपेट में ले लेती है. अधिकतर हाइवा चालक 18 साल से कम उम्र के हैं. जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं है. प्रशासन ऐसे चालकों व वाहन मालिकों के ऊपर कार्रवाई करें.