Seraikela News : सीनी : आदिवासी भूमिज मुंडा समाज ने वीर गंगा नारायण सिंह की जयंती मनायी

गंगा नारायण के आदर्शों को आत्मसात करें युवा

By ATUL PATHAK | April 26, 2025 10:32 PM

सरायकेला. भूमिज विद्रोह के महानायक स्वतंत्रता सेनानी गंगा नारायण सिंह की जयंती पर शनिवार को आदिवासी भूमिज मुंडा समाज ने सीनी में कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम का नेतृत्व दिवाकर सरदार ने किया. कार्यक्रम में महिला व पुरुषों ने जोजो गांव से बाइक रैली निकालकर उकरी चौक में स्थापित गंगा नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. दिवाकर ने युवाओं को गंगा नारायण सिंह की जीवनी से प्रेरणा लेने की बात कही. इसके बाद संयुक्त आदिवासी समाज की ओर से सरहुल महोत्सव का आयोजन किया गया. इसके साथ जोजो पाउड़ीथान में पूजा-अर्चना के बाद गांव के फुटबॉल मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सरहुल महोत्सव में पोटका, राजनगर एवं सरायकेला क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष शामिल थे. लोगों ने मांदर की थाप पर नृत्य किया. मौके पर रामू सरदार, बबलू मुर्मू, रंजीत सरदार, चंद्र सरदार सहित ग्रामीण पुरुष एवं महिला मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है