23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

seraikela News : सरायकेला में बाइक से स्टंट कर रहे युवकों ने दूसरी बाइक में मारी टक्कर, बच्ची समेत पांच घायल

सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर नियोजनालय के पास हुआ हादसा

सरायकेला. सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर नियोजनालय के समीप गुरुवार की दोपहर करीब 1 बजे दो बाइक में आमने-सामने टक्कर से ढाई वर्षीय बच्ची सहित पांच लोग घायल हो गये. दरअसल, दो युवक बाइक पर स्टंट कर रहे थे. घटना में स्टंट कर रहे युवकों की बाइक के परखच्चे उड़ गये. दुर्घटना में घायल लोगों में एक बाइक पर पति भैरव महतो (32), पत्नी ललिता महतो (28) व उनकी बच्ची रूपाली महतो (2.5 वर्ष) और दूसरी बाइक पर सवार प्रेम प्रधान (24) व विशाल दास (20) शामिल हैं.

पिता व बेटी एमजीएम रेफर, तीन लोग सदर में भर्ती

सूचना पाकर पहुंचे सरायकेला थाना प्रभारी सतीश बर्णवाल ने घायलों को एंबुलेंस से सदर अस्पताल सरायकेला भेजवाया. चिकित्सकों ने भैरव महतो और उनकी बेटी रूपाली महतो को एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं, ललिता महतो, प्रेम प्रधान और विशाल दास का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है.

गर्भवती पत्नी की जांच करा घर लौट रहे थे भैरव

जानकारी के अनुसार भैरव महतो सिंधुकोपा गांव के निवासी हैं. वह गुरुवार को अपनी गर्भवती पत्नी ललिता महतो की चिकित्सीय जांच के लिए बाइक से ढाई वर्षीय बच्ची के साथ सरायकेला सदर अस्पताल आये थे. वहां से घर लौट रहे थे. घटना में भैरव महतो का दायां पैर टूट गया. सिर में गंभीर चोट आयी है. ढाई वर्षीय बच्ची का दांत टूट गया. उसके जबड़े में चोट आयी है. वहीं ललिता महतो के हाथ में चोट है.

बाइक से गैस सिंलिडर भरवाने जा रहे थे दो युवक

वहीं, दूसरी ओर गम्हरिया निवासी प्रेम प्रधान और विशाल दास गैस सिलिंडर भरवाने के लिए सरायकेला आ रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवक बाइक को तेज रफ्तार में स्टंट करते हुए चला रहे थे. बाइक से स्टंट कर रहे दोनों युवकों के चेहरे पर चोट आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें