Table tennis: शिवाजी राय पुरुष व अर्चिता डे महिला वर्ग में चैंपियन

गुरुनानक हायर सेकेंडरी स्कूल में चल रहे द्वितीय रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप रविवार को संपन्न हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 12:34 AM

टेबल टेनिस चैंपियनशिप का समापन रांची. गुरुनानक हायर सेकेंडरी स्कूल में चल रहे द्वितीय रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप रविवार को संपन्न हो गया. पुरुष एकल में बोकारो के शिवाजी राय ने रांची के शत्रुंजय चक्रवर्ती को 4-0 से हरा कर खिताब जीता. वहीं महिला एकल में पूर्वी सिंहभूम की अर्चिता डे ने अपने ही जिले के सानिया बनर्जी को हरा कर विजेता बनी. वहीं अंडर-19 बालिका वर्ग में अर्चिता डे ने धनबाद की सृजनी चक्रवर्ती को हरा कर खिताब जीता. जबकि अंडर-19 बालक वर्ग में गढ़वा जिला के नीतीश मेहता ने हजारीबाग के प्रतीक अग्रवाल को हराया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि बैंक ऑफ इंडिया के जोनल अधिकारी असीम कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड राज्य टेबल टेनिस एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक जय कुमार सिन्हा, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कुलतार सिंह, हरमीत सिंह, परमजीत सिंह, राज्य संघ के महासचिव समरजीत सिंह, उपाध्यक्ष सैबाल गुप्ता, सुदीप्तो मुखर्जी, पार्थ सारथी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version