झारखंड के बानो स्टेशन पर ट्रेन से गिर कर बिहार के सुपौल का युवक घायल, रिम्स रेफर

बानो (सिमडेगा) : सुपौल बिहार निवासी मो संजीत अपने साथियों के साथ दरभंगा-हैदराबाद एक्सप्रेस से सफर करने के दौरान बानो स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास गिर कर घायल हो गया. घटना के संबंध में उसके साथियों ने बताया कि मो संजीतट्रेनपर गेट का पास बैठ कर सफर कर रहा था. रात्रि लगभगदो बजे के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2017 10:01 AM

बानो (सिमडेगा) : सुपौल बिहार निवासी मो संजीत अपने साथियों के साथ दरभंगा-हैदराबाद एक्सप्रेस से सफर करने के दौरान बानो स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास गिर कर घायल हो गया. घटना के संबंध में उसके साथियों ने बताया कि मो संजीतट्रेनपर गेट का पास बैठ कर सफर कर रहा था. रात्रि लगभगदो बजे के आसपास जैसे ही ट्रेन बानो स्टेशन पास करने के बाद आउटर सिग्नल के पासपहुंचीतो मो संजीत को झपकी आगयी और चलती ट्रेन से वह गिर गया. उसके साथियों ने बताया कि गिरने के बाद हम लोग चिल्लाकर गार्ड से ट्रेन रोकने की गुहार लगाते रहे लेकिन गार्ड ने ट्रेन नहीं रोका.

ट्रेन तबतकआठ किलोमीटर दूरी तय कर अगले स्टेशन कानारोइयापहुंचगयी.तबहमलोगों ने ट्रेन को चैन खींच करउसेरोका और वहां से अाठ किलोमीटर दूरी तय कर घटना स्थल बानो स्टेशन के आउटर परपहुंचे. वहां से मो संजीत को उठा कर बानो स्टेशन लाये.फिर वहां से किसी तरह बानोसीएचसी लाकर इलाज कराया. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर बानो आरपीएफ के सहायक निरीक्षक रणजीत राय, बीके दुबे और बानो जीआरपी प्रभारी सिपाहीराम बानोसीएचसीपहुंचे. उसके बाद वहां आरंभिक उपचार करा कर मो संजीत को तपस्विनी एक्सप्रेससे इलाज के लिए रांची भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version