सिमडेगा : पशु तस्करी के आरोप में 8 लोग हिरासत में

सिमडेगा : पशु तस्करी के आरोप में जलडेगा पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने तस्कारों के पास से 144 मवेशी को भी जब्त कर लिया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसर ओड़िशा के रास्ते जलडेगा ओड़गा होते हुए मवेशी की तस्करी लगातार हो रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2017 7:59 PM

सिमडेगा : पशु तस्करी के आरोप में जलडेगा पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने तस्कारों के पास से 144 मवेशी को भी जब्त कर लिया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसर ओड़िशा के रास्ते जलडेगा ओड़गा होते हुए मवेशी की तस्करी लगातार हो रही थी. पुलिस को इसकी जानकारी थी. एसपी राजीव रंजन सिंह ने मवेशी तस्कर को रंगे हाथ पकड़ने की रणनीति बनाई. एसपी के आदेश पर ओड़गा थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.

टीम में शामिल पुलिस के जवानों ने ओड़िशा के रास्ते भारी संख्या में मवेशी को लाते हुए पुलिस ने पहाड़टोली तालाब के पास पशु तस्कारों को दबोच लिया. तालाब के पास से पशु तस्करों से 144 मवेशी को जब्त किया गया. वहीं 8 पशु तस्कर को गिरफ्तार किया गया. सभी पशु तस्करी के सभी अरोपियों के विरूध ओडगा थाना में पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया गया है.

ये पकड़े गये
इमदाद अंसारी, बिसरा, जेम्स लुगून बिसरा, सहिंद्र साहू हाथीबाड़ी, सुरेश साहू हाथीबाड़ी, सद्दाम हुसैन बिसरा, किशोर साहू बिरमित्रापुर, दिलिप साहू सुंदरगढ, बिरसा लोहरा जलडेगा निवासी है.
एसपी का बयान
एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि पुलिस पशु तस्कारों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. श्री सिंह ने बताया कि पशु तस्करी के मामले में ओड़िशा के लोग सक्रिय है. जो 8 लोग पकड़े गये है उसमें से 7 ओड़िशा के रहने वाले है. श्री सिंह ने बताया कि पशु तस्करी को जिले में नहीं होने देंगे.

Next Article

Exit mobile version