योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचायें: सीएस

सिमडेगा : सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में स्वास्थ्य कर्मियों की मासिक बैठक सिविल सर्जन डॉ एजाज अशरफ की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिले में चल रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. सीएस डॉ अशरफ ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2017 9:23 AM

सिमडेगा : सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में स्वास्थ्य कर्मियों की मासिक बैठक सिविल सर्जन डॉ एजाज अशरफ की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिले में चल रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी.

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. सीएस डॉ अशरफ ने कहा कि जिले में चल रहे विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों को सफल बनाना है. स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है. जानकारी की कमी के कारण लोग स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं. लोगों को योजनाओं की जानकारी घर-घर जाकर दें.

संस्थागत प्रसव पर विशेष बल देते हुए सीएस ने कहा कि अधिक से अधिक गर्भवती माताओं का संस्थागत प्रसव कराना सुनिश्चित करें. कार्यक्रम में कोताही बरतने पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में एसीएमओ डॉ दीपक घोष, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मो इसलामुल हक, सीडीपीओ रेभन बाबरा के अलावा सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version