सिमडेगा : कांग्रेस पार्टी ने राज्य सरकार की ढुलमुल नीति को देखते हुए मंगलवार को धिक्कार दिवस मनाया. इस मौके पर प्रखंड मुख्यालय के समीप धरना दिया गया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अनूप लकड़ा ने की. मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रवक्ता मो समी आलम उपस्थित थे. श्री प्रसाद ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. राजनीतिक लाभ उठाने के लिए माहौल को बिगाड़ा जा रहा है. प्रशासन पूरी तरह पंगु हो गया है. राज्य में हत्याएं हो रही हैं.
राज्य को अशांत करने का प्रयास हो रहा है. श्री प्रसाद ने कहा कि रघुवर सरकार द्वारा सिर्फ पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है. किसान व मजदूर ठगा महसूस कर रहे हैं.
सीनएटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन कर आदिवासियों का अधिकार छीनने का काम किया जा रहा है. प्रखंड अध्यक्ष अनूप लकड़ा ने कहा कि यदि राज्य सरकार अपनी कार्यशैली में बदलाव नहीं जाती है, तो कांग्रेस पार्टी द्वारा आंदोलन किया जायेगा. धरना के बाद अंचल अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया. धरना में मुख्य रूप से नीलम राकेश मिंज, अपलुस एक्का, राफेल तिर्की, कुमार टोप्पो, अजीत बाड़ा व पौलुस बाड़ा के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.