15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO पीएलएफआई का झारखंड बंद : सिमडेगा में जोरदार असर, सड़कें वीरान, दुकानें बंद

सिमडेगा : पीएलएफआई के झारखंड बंद का सिमडेगा में जोरदार असर देखा गया. आज सुबह से ही शहरी क्षेत्र के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों में भी सभी दुकाने बंद रही. महानगरों को जोड़ने वाली एनएच 143 वीरान रही. लंबी दूरी के वाहनों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में चलने वाले वाहनों का आवागमन भी पूरी तरह से […]

सिमडेगा : पीएलएफआई के झारखंड बंद का सिमडेगा में जोरदार असर देखा गया. आज सुबह से ही शहरी क्षेत्र के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों में भी सभी दुकाने बंद रही. महानगरों को जोड़ने वाली एनएच 143 वीरान रही. लंबी दूरी के वाहनों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में चलने वाले वाहनों का आवागमन भी पूरी तरह से ठप रहा.

शहरी क्षेत्र में छोटे वाहन भी नहीं चले. पीएलएफआई बंदी का असर सरकारी कार्यालयों पर भी पड़ा. आम दिनों की तुलना में लोगों का आवागमन बहुत कम हुआ. बंद को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. शहरी क्षेत्र के चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया. कोलेबिरा घाटी सहित बानो थाना क्षेत्र में पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है.

गौरतलब हो कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआइ) ने एक दिवसीय झारखंड बंद का आह्वान किया. बंद छह जून की रात 12 बजे से शुरू हुई. बंद आज रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगा. बंद के मद्देनजर खूंटी, सिमडेगा, गुमला व चाईबासा जिला की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. इस बीच खूंटी पुलिस ने सोमवार को एक अपील जारी की, जिसमें खूंटी के व्यवसायियों से कहा गया कि वह अपनी दुकानें खोलें, पुलिस उन्हें सुरक्षा देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें