बानो व लचरागढ़ में असरदार रहा बंद
सिमडेगा : बानो व लचरागढ़ में पीएलएफआइ द्वारा आहूत बंद का व्यापक असर देखा गया. यात्री वाहन नहीं चले. दुकाने बंद रही. बैंक व डाकघर बंद रहे. प्रखंड कार्यालय खुला रहा, लेकिन कामकाज बाधित रहा. लचरागढ़ साप्ताहिक बाजार में कम संख्या में लोग पहुंचे. बानो स्टेशन में ट्रेनों का परिचालन सामान्य रहा. जलड़ेगा प्रखंड में […]
सिमडेगा : बानो व लचरागढ़ में पीएलएफआइ द्वारा आहूत बंद का व्यापक असर देखा गया. यात्री वाहन नहीं चले. दुकाने बंद रही. बैंक व डाकघर बंद रहे. प्रखंड कार्यालय खुला रहा, लेकिन कामकाज बाधित रहा. लचरागढ़ साप्ताहिक बाजार में कम संख्या में लोग पहुंचे. बानो स्टेशन में ट्रेनों का परिचालन सामान्य रहा. जलड़ेगा प्रखंड में बंद का असर रहा. दुकाने स्वत बंद रही. वाहन नहीं चले. बैंक बंद रहे. प्रखंड मुख्यालय में उपस्थिति नगण्य रही. केरसई में बंद शांतिपूर्ण रहा. बड़े वाहन नहीं चले. बैंक बंद रहा. दुकानें बंद रही.