सिमडेगा : ग्रामीणों की मांग पर ठेठईटांगर प्रखंड की दुमकी पंचायत में पुल का निर्माण किया गया. पुल से दुमकी पंचायत के ग्रामीणों को सुविधा मिल रही है, लेकिन अगर शीघ्र पहल नहीं हुई, तो ग्रामीणों की परेशानी बढ़ सकती है. जानकारी के मुताबिक, एनोस एक्का ने अपने मंत्री काल में पुल का निर्माण कराया था. एप्रोच पथ मिट्टी का बनाया गया था, जो धंसने के कगार पर है.
इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. एप्रोच पथ को रोकने के लिए बनाया गया गार्डवाल धंस चुका है. अाशंका जतायी जा रही है कि जोरदार बारिश हुई, तो एप्रोच पथ पूरी तरह से ध्वस्त हो जोयगा. इधर, झारखंड राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी ओम प्रसाद ने बरसात से पहले इस पुल का गार्डवाल बनवाने की माग की है. श्री प्रसाद ने कहा कि एप्रोच पथ ध्वस्त होने तथा पुल के क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र की जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा.