ग्रामीणों ने लगाया अधिसूचना बोर्ड

सिमडेगा : देवसार फुलवाटांगर में ग्रामीणों ने अधिसूचना बोर्ड लगाया. अधिसूचना बोर्ड लगाने से पूर्व ग्राम सभा का आयोजन प्रेमदान लुगून की अध्यक्षता में किया गया. ग्राम सभा के बाद सभी ग्रामीण नाचते-गाते जंगल के निकट पहुंच कर अधिसूचना बोर्ड लगाया. ग्राम सभा में मचका, अरानी, सरइपानी, बनइडेगा, बीरू , बिधांइनटोली, भेड़ीकूदर, पिंडाटांगर, फुलवाटांगर व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2017 11:42 AM
सिमडेगा : देवसार फुलवाटांगर में ग्रामीणों ने अधिसूचना बोर्ड लगाया. अधिसूचना बोर्ड लगाने से पूर्व ग्राम सभा का आयोजन प्रेमदान लुगून की अध्यक्षता में किया गया. ग्राम सभा के बाद सभी ग्रामीण नाचते-गाते जंगल के निकट पहुंच कर अधिसूचना बोर्ड लगाया.
ग्राम सभा में मचका, अरानी, सरइपानी, बनइडेगा, बीरू , बिधांइनटोली, भेड़ीकूदर, पिंडाटांगर, फुलवाटांगर व बिरकेरा के ग्रामीणों ने भाग लिया. इस मौके पर समर्पण सुरीन, तेलेस्फोर टोपनो व प्रेमदान लुगून के अलावा कल्याण बरला, अनिमानंद बरला, जॉनसन लुगून, दीग्रेट लुगून, शरण टेटे, कुनुल जोजो, जेम्स सोरेंग, दीपक डुुंगडुंग, इग्नासियुस केरकेट्टा, रोबर्ट केरकेट्टा, अंतोनी होरो, करलुस किड़ो, जोवाकिम सोरेंग, मदन सिंह, निर्मला किंडो, बाल किशुन भगत, हीरानी केरकेट्टा, सीमा लुगून, प्रेमदानी लुगून, देवंती देवी, माधुरी देवी व सुमुद्री देवी सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version