एजुकेशन लोन मेला लगाने का निर्देश

मंथन. शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए समाहरणालय में बैठक सिमडेगा : समाहरणालय में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में डीएलसीसी की बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिले के बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए जुलाई माह में एजुकेशन लोन मेला लगाया जायेगा. इसके लिए उन्होंने जिला स्तर पर सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2017 11:43 AM
मंथन. शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए समाहरणालय में बैठक
सिमडेगा : समाहरणालय में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में डीएलसीसी की बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिले के बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए जुलाई माह में एजुकेशन लोन मेला लगाया जायेगा. इसके लिए उन्होंने जिला स्तर पर सभी बैकों को निर्देश दिया. उपायुक्त ने सभी बैंक से प्राप्त आधार सिडिंग तथा किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा की. कहा कि सभी बैंकर्स कैंप लगा कर केसीसी फार्म प्राप्त करें. एजुकेशन लोन के बारे में आम जनता को जागरूक करें, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी को लोन मिल सके. बैंक आधार तथा मोबाइल नंबर लेने के लिए एक विशेष काउंटर की व्यवस्था करें.
उपायुक्त ने जेएसएलपीएस को लक्ष्य के अनुरूप सभी एसएचजी ग्रुप को बैंक के साथ लिंक करने का निर्देश दिया. स्वच्छ भारत मिशन द्वारा लाभुकों के खाते में दी जा रही राशि के हस्तांतरण में भी तेजी लाने को कहा. उन्होंने कहा कि जिस दिन शौचालय निर्माण की राशि आपके बैंक में आती है, उसी दिन हस्तांतरण करें. जनता को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए. इसी तरह वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन व विकलांग पेंशन की प्राप्त राशि को भी समय पर लाभुक के खाते में भेजने का निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त मनोहर मरांडी, डीआरडीए निदेशक पूर्णचंद कुंकल, एलडीएम व सभी बैंक के प्रबंधक के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version