कांग्रेसियों ने पीएम का पुतला फूंका
आपत्तिजनक वाक्य का प्रयोग करने का विरोध सिमडेगा : शहरी क्षेत्र के महावीर चौक के समीप गुरुवार को कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका. कांग्रेसी गुजरात में एक पाठ्य पुस्तक में एक धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक वाक्य का प्रयोग करने का विरोध कर रहे थे. इस अवसर पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राम नारायण रोहिल्ला ने […]
आपत्तिजनक वाक्य का प्रयोग करने का विरोध
सिमडेगा : शहरी क्षेत्र के महावीर चौक के समीप गुरुवार को कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका. कांग्रेसी गुजरात में एक पाठ्य पुस्तक में एक धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक वाक्य का प्रयोग करने का विरोध कर रहे थे.
इस अवसर पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राम नारायण रोहिल्ला ने कहा कि भारत के आजाद होने से बाद से अब तक किसी ने किसी धर्म की आस्था पर टिप्पणी नहीं की थी. किंतु भाजपा की सरकार के आते ही पाठ्य पुस्तकों के माध्यम से धर्म एवं आस्था पर टिप्पणी की जाने लगी है, जो निंदनीय है. जिला प्रवक्ता समी आलम ने कहा कि केंद्र सरकार तीन साल पूरा होने का जश्न मना रही है, किंतु इन तीन साल में क्या विकास हुआ, यह अब तक किसी को समझ में नहीं आया. रावेल लकड़ा ने कहा कि पुस्तक के माध्यम से एक धर्म के लोगों का अपमान हुआ है. इससे उस समाज के लोग आहत है.
जिला महासचिव दिलीप तिर्की व प्रखंड अध्यक्ष अनूप लकड़ा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर खुशी कुमार, रोसा केरकेट्टा, रोस प्रतिभा सोरेंग, सुशील लकड़ा, उर्मिला केरकेट्टा, सलामी बिलुंग, सुलभ डुंगडुंग, अपलुस एक्का, नीलम राकेश मिंज, वरदान तिर्की व सुगंध लकड़ा सहित अन्य उपस्थित थे.
