शौचालय के दरवाजे में लगा रहता है ताला

बानो : बानो रेलवे स्टेशन परिसर का शौचालय अक्सर बंद रहता है. शौचालय का निर्माण चार माह पूर्व किया गया है. यात्रियों के अनुसार, शौचालय में ताला लटका रहता है. शौच के लिए स्टेशन मास्टर से शौचालय की चाबी मांगनी पड़ती है और शौच के बाद चाबी वापस करनी पड़ती है. शौचालय बंद रहने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2017 9:30 AM
बानो : बानो रेलवे स्टेशन परिसर का शौचालय अक्सर बंद रहता है. शौचालय का निर्माण चार माह पूर्व किया गया है. यात्रियों के अनुसार, शौचालय में ताला लटका रहता है. शौच के लिए स्टेशन मास्टर से शौचालय की चाबी मांगनी पड़ती है और शौच के बाद चाबी वापस करनी पड़ती है. शौचालय बंद रहने से रेलवे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ज्ञात हो कि बानो स्टेशन में प्रतिदिन करीब 20 हजार यात्री आते-जाते है़
लोगों को शौच के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है. खास कर महिला यात्रियों को परेशानी होती है. शौचालय बंद होने पर खुले में शौच जाना होता है. बानो रेलवे स्टेशन हटिया-बडांमुंडा रेलखंड का मॉडल स्टेशन है. यहां चार एक्सप्रेस के अलावा दो पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव होता है.
काफी संख्या में कोलेबिरा, बानो, जलडेगा व लचरागढ़ के यात्री आना-जाना करते हैं. स्टेशन मास्टर ने बताया शौचालय संचालन के लिए टेंडर नहीं किया गया है. इसकी देखभाल व सफाई के लिए किसी को रखा गया है. अभी यह वैकल्पिक व्यवस्था है. इधर, ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में डीआरएम व जीएम को जानकारी दी गयी है, लेकिन कोई पहल नहीं की गयी है.

Next Article

Exit mobile version