कोलेबिरा में रथयात्रा 25 को, तैयारी शुरू
कोलेबिरा : कोलेबिरा प्रखंड के भंवर पहाड़गढ़ से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा 25 जून को निकलेगी. रथयात्रा की तैयारी जोरों पर है. रथ का रंग रोगन किया जा रहा है, जो अंतिम चरण में है. रथयात्रा को लेकर कोलेबिरा में विशाल मेला का आयोजन होता है. मेले में इस वर्ष मौत का कुआं, बिजली झूला, […]
कोलेबिरा : कोलेबिरा प्रखंड के भंवर पहाड़गढ़ से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा 25 जून को निकलेगी. रथयात्रा की तैयारी जोरों पर है. रथ का रंग रोगन किया जा रहा है, जो अंतिम चरण में है.
रथयात्रा को लेकर कोलेबिरा में विशाल मेला का आयोजन होता है. मेले में इस वर्ष मौत का कुआं, बिजली झूला, ड्रेगन ट्रेन व सर्कस आकर्षक का केंद्र होगा.
रथयात्रा की अगुवानी सरदार पूरनचंद सिंह, सरदार अमरनाथ सिंह, सरदार तपेश्वर सिंह, वंशीधर सिंह, गोपाल सिंह, किशोर सिंह, खिरोधर श्री, जयराम प्रसाद, बलराम सिंह दिलेश्वर सिंह व सुरेंद्र सिंह आदि लोगों द्वारा किया जाता है. ज्ञात हो कि रथयात्रा का शुभारंभ 200 वर्ष पूर्व 24 परगना के ओहदार रण बहादुर सिंह द्वारा किया गया था. तब से आषाढ़ मास की द्वितीया तिथि को प्रतिवर्ष रथयात्रा का आयोजन किया जाता है.