रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस मना
सिमडेगा़ : बोलबा के घरसा गांव में रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस रविवार को मनाया गया. बलिदान दिवस के अवसर पर रानी दुर्गावती की प्रतिमा के समक्ष लोगों ने पूजा-अर्चना की. जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरसा मांझी ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कार पूजा-अर्चना की. श्रभ मांझी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत के इतिहास में […]
सिमडेगा़ : बोलबा के घरसा गांव में रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस रविवार को मनाया गया. बलिदान दिवस के अवसर पर रानी दुर्गावती की प्रतिमा के समक्ष लोगों ने पूजा-अर्चना की. जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरसा मांझी ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कार पूजा-अर्चना की.
श्रभ मांझी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत के इतिहास में रानी दुर्गावती का नाम वीरांगना के रूप में अंकित है. उन्होंने अपने मान-सम्मान, संस्कति की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार रानी दुर्गावती ने समाज की रक्षा की उसी प्रकार आज भी महिलाओं को आगे आ कर समाज की रक्षा करनी चाहिये.
बलिदान दिवस के अवसर पर रात में रंगारंग नागपुरिया कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुकदेव मांझी, मोहनाथ प्रधान, खिरोधर मांझी, पतरू बेसरा, बलराम मांझी, अजर मांझी, जितराम मांझी नरेंद्र मांझी, जोगेंद्र मांझी, शांति देवी के अलावा अन्य लोगों ने सराहनीय भूमिका निभायी.