स्पेशल ड्राइव फोर मीडिएशन का शुभारंभ

सिमडेगा: व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में उच्च न्यायालय के निर्देश पर चार दिवसीय स्पेशल ड्राइव फोर मीडिएशन (मध्यस्थता के लिए विशेष अभियान) की शुरुआत की गयी. इसका उदघाटन प्रधान जिला जज विजय कुमार शर्मा ने किया. अभियान के दौरान समझौते के आधार पर पारिवारिक विवाद को सुलझाने का काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2017 12:43 PM

सिमडेगा: व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में उच्च न्यायालय के निर्देश पर चार दिवसीय स्पेशल ड्राइव फोर मीडिएशन (मध्यस्थता के लिए विशेष अभियान) की शुरुआत की गयी. इसका उदघाटन प्रधान जिला जज विजय कुमार शर्मा ने किया. अभियान के दौरान समझौते के आधार पर पारिवारिक विवाद को सुलझाने का काम किया जायेगा. मीडिएटर के रूप में अधिवक्ता परदुमन सिंह का चयन किया गया है.

इस मौके पर पीडीजे श्री शर्मा ने कहा कि मीडिएशन ड्राइव के माध्यम से अधिक से अधिक मामले का निष्पादन हो, ऐसा सुनिश्चित किया जाना चाहिए. मीडिएशन ड्राइव को सफल बनाने के लिए सभी अधिवक्ताओं का सहयोग भी जरूरी है. कार्यक्रम का संचालन सीजेएम सह प्राधिकार के सचिव मधुरेश कुमार वर्मा ने किया. मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार श्रीवास्तव, सचिव मो यूसुफ खान,अधिवक्ता भूषण सिंह, अधिवक्ता रवि बक्शी व अधिवक्ता विजय मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे.

तीन मामले का निष्पादन

चार दिवसीय स्पेशल ड्राइव फोर मीडिएशन के प्रथम दिन तीन मामलों का निष्पादन किया गया. चार मामले रखे गये थे, जिसमें तीन मामलों का निबटारा सफलता पूर्वक किया गया.

Next Article

Exit mobile version