पर्यावरण की सुरक्षा हमारी जिम्मेवारी

सिमडेगा : व्यवहार न्यायालय परिसर में वन विभाग के सौजन्य से वृक्षारोपण किया गया. प्रधान जिला जज विजय कुमार शर्मा, एडीजे रामबाबू गुप्ता, सीजेएम मधुरेश कुमार वर्मा व एसडीजेएम अरुण कुमार दुबे सहित अन्य लोगों ने पौधे लगाये. मौके पर आम, जामुन , कटहल, आंवला व सागवान आदि के दर्जनों पौधे लगाये गये. मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2017 9:23 AM

सिमडेगा : व्यवहार न्यायालय परिसर में वन विभाग के सौजन्य से वृक्षारोपण किया गया. प्रधान जिला जज विजय कुमार शर्मा, एडीजे रामबाबू गुप्ता, सीजेएम मधुरेश कुमार वर्मा व एसडीजेएम अरुण कुमार दुबे सहित अन्य लोगों ने पौधे लगाये. मौके पर आम, जामुन , कटहल, आंवला व सागवान आदि के दर्जनों पौधे लगाये गये. मौके पर प्रधान जिला जज विजय कुमार शर्मा ने कहा कि पौधा लगाना पुण्य का काम है. इससे पर्यावरण स्वच्छ होता है. पर्यावरण की सुरक्षा हमारी जिम्मेवारी है. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति पौधा लगाने का प्रयास करें. पौधा लगाने के साथ-साथ ही उसकी सुरक्षा भी उसकी जिम्मेवारी है.

पर्यावरण सुरक्षित होगा, तभी हमारा जीवन सुरक्षित रहेगा. मौके पर जेएम प्रथम श्रेणी एसएस तिर्की, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी ताजवीर भगत, जिला वन प्रमंडल सामाजिक वाणिकी पदाधिकारी निरंजन प्रसाद देव व रेंजर सुरेश राम के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version