समय पर योजनाओं को पूरा करें : एसडीओ
सिमडेगा : एसडीओ जगबंधु महथा एवं कार्यपालक दंडाधिकारी कुमार मयंक भूषण ने पाकरटांड़ प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में बीडीओ सहित अन्य प्रखंड कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. एसडीओ ने प्रखंड क्षेत्र में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं को समय पर एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने का निर्देश दिया. कहा […]
सिमडेगा : एसडीओ जगबंधु महथा एवं कार्यपालक दंडाधिकारी कुमार मयंक भूषण ने पाकरटांड़ प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में बीडीओ सहित अन्य प्रखंड कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. एसडीओ ने प्रखंड क्षेत्र में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं को समय पर एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने का निर्देश दिया. कहा कि लक्ष्य के मुताबिक कार्य करें, अन्यथा कार्रवाई की जायेगी. बीडीओ एवं अन्य कर्मियों को प्रखंड मुख्यालय में ही रहने का निर्देश दिया. इस मौके पर प्रमुख तारसिसिया खड़िया व बीडीओ सहित अन्य प्रखंड कर्मी उपस्थित थे.