बाल बंदियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा

सिमडेगा : उपायुक्त राजीव रंजन ने शनिवार को बाल सुधार गृह का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में बाल सुधार गृह में रह रहेबच्‍चोंका जायजा लिया. बच्‍चों के मिलने वाली सुविधाओं की भी जानकारी ली. साथ ही बच्‍चों व अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्याओं से रू-ब-रू हुए. इस क्रम में उन्होंने कहा कि बाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2014 2:55 AM

सिमडेगा : उपायुक्त राजीव रंजन ने शनिवार को बाल सुधार गृह का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में बाल सुधार गृह में रह रहेबच्‍चोंका जायजा लिया. बच्‍चों के मिलने वाली सुविधाओं की भी जानकारी ली. साथ ही बच्‍चों व अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्याओं से रू-ब-रू हुए. इस क्रम में उन्होंने कहा कि बाल सुधार गृह में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा. मिनरल वाटर के लिए आरओ सिस्टम स्थापित करने के निर्देश दे दिये गये हैं. अउन्होंने कहा कि कुछ बच्‍चा े अंडर एज होने के बावजूद जेल में बंद हैं.

उन्हें बाल सुधार गृह में शिफ्ट करने की आवश्यकता है. उन्होंने यह भी कहा कि बच्‍चों को सोशल प्रोफाइल के आधार पर व्यावसायिक प्रशिक्षण से जोड़ा जायेगा. साथ ही आवश्यकता अनुसार नये बरतन उपलब्ध कराये जायेंगे. इसके अलावा बच्‍चों के लिए पुस्तकालय की भी व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने सोलर लाइट, इनभर्टर, डीप बोरिंग, पार्क एवं गार्डन, शौचालय एवं सैप्टिक टैंक की सफाई, विद्युत वायरिंग, कंप्यूटर एवं उपयोगी सामग्री, जेनेरेटर एवं पंखा की आवश्यकता पर भी बल दिया. इस अवसर पर से डीडीसी शिवेंदु सिंह, डीपीआरओ शिवनंद बड़ाइक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनीष कुमार, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष शीतल आदि थे.

Next Article

Exit mobile version