प्रेरणा क्लब केतुंगा ने बेड़ाहोंजर को 4-0 से हराया
बानो: एसएस उच्च विद्यालय मैदान में भगवान बिरसा मुंडा खेल समिति बानो के तत्ववाधान में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय पुलिस-पब्लिक सदभावना फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. मुख्य अतिथि अभियान एएसपी निर्मल गोप व विशिष्ट अतिथि बीडीओ सुलेमान मुंडरी, मुखिया संजु बड़ाइक, थाना प्रभारी रवींद्र कुमार व आदिवासी एकता मंच के सलन टोपनो ने प्रतियोगिता का […]
बानो: एसएस उच्च विद्यालय मैदान में भगवान बिरसा मुंडा खेल समिति बानो के तत्ववाधान में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय पुलिस-पब्लिक सदभावना फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. मुख्य अतिथि अभियान एएसपी निर्मल गोप व विशिष्ट अतिथि बीडीओ सुलेमान मुंडरी, मुखिया संजु बड़ाइक, थाना प्रभारी रवींद्र कुमार व आदिवासी एकता मंच के सलन टोपनो ने प्रतियोगिता का उदघाटन किया. उदघाटन मैच में प्रेरणा क्लब केतुंगा ने बेड़ाहोंजर को 4-0 से हरा कर अगले चक्र में प्रवेश किया.
एएसपी ने कहा कि पुलिस-पब्लिक फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस-पब्लिक के बीच समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से किया गया है. पुलिस ग्रामीणों के सहयोग को तत्पर है. उन्होंने कहा कि सभी के प्रयास से क्षेत्र में अमन-चैन स्थापित होगा. उग्रवाद भी समाप्त होगा. कार्यक्रम का संचालन पूर्व मुखिया विश्वनाथ बड़ाइक ने किया. मैच में रेफरी की भूमिका रितेश व दीपक ने निभायी.
इस अवसर पर सार्जेंट, रंजीत कुमार, नियरजन जोजवार, सिलास टेटे के अलावा आयोजन समिति के प्रदीप कुमार, अरविंद साहू, नीरज साहू, मो साबिर, हफींद्र सिंह, विकास साहू, रूपेश सिंह, रिंकू साहू, दीपक होरो, अमुस कंडुलना, अनिल लुगून, संतोष साहू, बिदेशिया बड़ाइक, विजय सिंह, जगदीश सोनी उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान शहीद थाना प्रभारी विद्यापति को श्रद्धाजंलि दी गयी.