श्री शर्मा ने कहा कि जो व्यक्ति शौचालय निर्माण के लिए रुपया लेकर लंबे समय से निर्माण कार्य नहीं कर रहे हैं, उनका राशन कार्ड रद्द करें. शौचालय निर्माण समाज की सोच बदलने की योजना है. इसमें सभी कोई सहयोग करें. श्री शर्मा ने कहा कि शहर को साफ व स्वच्छ बनाने के लिए काम करें. शहर की सफाई व्यवस्था से ही लोगों की इमेज बनती है. शहर को साफ रखने के लिए व्यावसायिक क्षेत्रों में नाइट शिफ्ट में सफाई-अभियान चलायें. सफाई कार्य में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए.
श्री शर्मा ने कहा कि अब ट्रेड लाइसेंस ऑनलाइन बन रहा है. ऑनलाइन ट्रेड लाइसेंस के लिए आवेदन करने पर 24 घंटे अंदर लाइसेंस लोगों को मिल जायेगा. वार्ड पार्षदों के एक सवाल के जवाब में श्री शर्मा ने कहा कि धार्मिक स्थलों के समीप सरकारी राशि से शौचालय का निर्माण कार्य नहीं हो सकता. एग्रीमेंट की गयी जमीन पर आवास निर्माण भी नहीं हो सकता है. बैठक में पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे शीघ्र ही पेयजल व्यवस्था के लिए डीपीआर का काम पूरा कर स्वीकृति के लिए सरकार को भेजें. बैठक में नगर परिषद के सभी जनप्रतिनिधि सहित जेइ व अन्य कर्मी उपस्थित थे.

