profilePicture

15 तक नगर परिषद को खुले में शौच मुक्त बनायें : राजेश शर्मा

सिमडेगा: स्वच्छ भारत अभियान झारखंड के डायरेक्टर राजेश शर्मा ने शुक्रवार को नगर परिषद कार्यालय के सभागार में समीक्षा बैठक की. मौके पर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री भी उपस्थित थे. बैठक में नगर परिषद क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को संबोधित करते हुए डायरेक्टर राजेश शर्मा ने कहा कि हर हाल में 15 अगस्त तक नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2017 12:58 PM
सिमडेगा: स्वच्छ भारत अभियान झारखंड के डायरेक्टर राजेश शर्मा ने शुक्रवार को नगर परिषद कार्यालय के सभागार में समीक्षा बैठक की. मौके पर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री भी उपस्थित थे. बैठक में नगर परिषद क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को संबोधित करते हुए डायरेक्टर राजेश शर्मा ने कहा कि हर हाल में 15 अगस्त तक नगर परिषद क्षेत्र को खुले में शौच मुक्त बनायें. श्री शर्मा ने कहा कि छोटे- छोटे नगर निकाय खुले में शौच मुक्त हो गया है. ऐसे में सिमडेगा नगर परिषद का खुले में शौच मुक्त नहीं होना शर्म की बात है.

श्री शर्मा ने कहा कि जो व्यक्ति शौचालय निर्माण के लिए रुपया लेकर लंबे समय से निर्माण कार्य नहीं कर रहे हैं, उनका राशन कार्ड रद्द करें. शौचालय निर्माण समाज की सोच बदलने की योजना है. इसमें सभी कोई सहयोग करें. श्री शर्मा ने कहा कि शहर को साफ व स्वच्छ बनाने के लिए काम करें. शहर की सफाई व्यवस्था से ही लोगों की इमेज बनती है. शहर को साफ रखने के लिए व्यावसायिक क्षेत्रों में नाइट शिफ्ट में सफाई-अभियान चलायें. सफाई कार्य में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए.

श्री शर्मा ने कहा कि अब ट्रेड लाइसेंस ऑनलाइन बन रहा है. ऑनलाइन ट्रेड लाइसेंस के लिए आवेदन करने पर 24 घंटे अंदर लाइसेंस लोगों को मिल जायेगा. वार्ड पार्षदों के एक सवाल के जवाब में श्री शर्मा ने कहा कि धार्मिक स्थलों के समीप सरकारी राशि से शौचालय का निर्माण कार्य नहीं हो सकता. एग्रीमेंट की गयी जमीन पर आवास निर्माण भी नहीं हो सकता है. बैठक में पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे शीघ्र ही पेयजल व्यवस्था के लिए डीपीआर का काम पूरा कर स्वीकृति के लिए सरकार को भेजें. बैठक में नगर परिषद के सभी जनप्रतिनिधि सहित जेइ व अन्य कर्मी उपस्थित थे.

बालू की समस्या का होगा समाधान : उपायुक्त
नगर परिषद के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में वार्ड पार्षदों ने बालू कमी की समस्या का मामला उठाया. इस पर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि वे शौचालय तथा आवास निर्माण में बालू की कमी की समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे. इस संबंध में विचार-विमर्श किया जा चुका है. श्री भजंत्री ने नगर परिषद में कर्मी की कमी को देखते हुए अंचल से किसी कर्मी को नगर परिषद में प्रतिनिनियुक्ति करने की भी बात कही.

Next Article

Exit mobile version