देवनदी पुल का पीलर क्षतिग्रस्त

कोलेबिरा/ बानो : बारिश के कारण कोलेबिरा डैम पर दबाव बढता जा रहा है. डैम जर्जर रहने के कारण डैम की निचले सतह से पानी का लगातार रिसाव हो रहा है. प्रभात खबर में इससे संबंधित खबर प्रकाशित होने के बाद बुधवार को प्रखंड प्रशासन कोलेबिरा ने डैम स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2017 12:40 PM
कोलेबिरा/ बानो : बारिश के कारण कोलेबिरा डैम पर दबाव बढता जा रहा है. डैम जर्जर रहने के कारण डैम की निचले सतह से पानी का लगातार रिसाव हो रहा है. प्रभात खबर में इससे संबंधित खबर प्रकाशित होने के बाद बुधवार को प्रखंड प्रशासन कोलेबिरा ने डैम स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद बीडीओ अजय भगत ने डैम के आसपास रहने वाले लोगों को सर्तक रहने को कहा. इधर, उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने जलडेगा भ्रमण के दौरान रास्ते में पड़ने वाले पुलों का निरीक्षण किया.
बानोः बानो व लचरागढ़ में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. प्रखंड के कोयल नदी, देवनदी, सोय नदी व जराकेल नदी उफान पर है. सभी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. भारी बारिश से देवनदी पुल का पीलर क्षतिग्रस्त हो गया है. एक पीलर झुक गया है. वहीं एप्रोच पथ भी कई जगहों पर टूटने लगा है.
लुभावन सिंह बने आजसू प्रखंड अध्यक्ष
सिमडेगा. बानो में आजसू पार्टी की बैठक हुई. बैठक में 30 जुलाई को हाेनेवाले जिला सम्मेलन पर चर्चा की गयी. सम्मेलन में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को भाग लेने का आह्वान किया गया. जानकारी दी गयी कि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो उपस्थित रहेंगे.
बैठक में प्रखंड समिति का गठन किया गया, जिसमें लुभावन सिंह को अध्यक्ष, प्रेमचंद बड़ाइक को सचिव, महादेव मुंडा को कोषाध्यक्ष ,महिला मोरचा में सुमित्रा मुंडा को अध्यक्ष, तानिया मुंडा को सचिव बनाया गया. साथ ही प्रखंड समिति का विस्तार करने का निर्देश दिया गया. इस मौके पर जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष तिलका रमण के अलावा मो फिरदौस, जिला प्रवक्ता श्रीाकांत श्रीवास्तव, चंद्र किरण व राजेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version