15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहकावे में न आयें ग्रामीण : एसपी

बानो : एसएस उच्च विद्यालय के मैदान में भगवान बिरसा मुंडा खेल समिति व पुलिस प्रशासन के तत्ववाधान में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच गुरुवार को खेला गया. फाइनल मैच सनराइज जराकेल व झारखंड एक्सप्रेस विरता जलडेगा की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें सनराइज जराकेल की टीम 4-3 से विजयी रही. निर्धारित समय […]

बानो : एसएस उच्च विद्यालय के मैदान में भगवान बिरसा मुंडा खेल समिति व पुलिस प्रशासन के तत्ववाधान में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच गुरुवार को खेला गया. फाइनल मैच सनराइज जराकेल व झारखंड एक्सप्रेस विरता जलडेगा की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें सनराइज जराकेल की टीम 4-3 से विजयी रही. निर्धारित समय तक दोनों टीम गोल रहित बराबरी पर रही.
इसके बाद ट्राइब्रेकर का सहारा लिया गया. विजेता टीम को 11 हजार रुपये, ट्राॅफी व जर्सी व उपविजेता को छह हजार रुपये, ट्राॅफी व जर्सी पुरस्कार के रूप में दिया गया. मैन ऑफ द टूनार्मेट जराकेल के संतोष सिंह, बेस्ट स्कोरर विरता जलडेगा के अशोक टोप्पो, बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार जराकेल के सचिन को दिया गया. मैच में रेफरी की भूमिका रितेश नायक, दीपक होरो व रिंकू साहू ने निभायी. कार्यक्रम में शहीद थाना प्रभारी विद्यापति सिंह को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में एसपी राजीव रंजन सिंह मौजूद थे. उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही क्षेत्र में अमन-चैन कायम हो सकती है. प्रतियोगिता से प्रतिभा निखरती है. खिलाड़ी खेल के माध्यम से भी गांव व समाज का विकास कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि उग्रवाद से किसी का भला नहीं हुआ. ग्रामीण किसी के बहकावे में आकर गलत काम न करें. अभियान एसपी ने कहा ग्रामीणों का हर संभव सहयोग करने के लिए पुलिस तत्पर है. इस अवसर पर प्रमुख सेवानी बरजो, बीडीओ सुलेमान मुंडरी, सीओ मनेंद्र भगत, प्रमुख कोलेबिरा दीपक कंडुलना, मुखिया जेराल्ड एक्का, संजु बड़ाइक, आदिवासी एकता मंच के अध्यक्ष सलन टोपनो, नियरजन जोजोवार, कोलेबिरा थाना प्रभारी मनोहर कुमार, बानो थाना प्रभारी रवींद्र कुमार, जुगवार के इंस्पेक्टर प्रयाग राज, आरके सिंह के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.
प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रदीप कुमार, विश्वनाथ बड़ाइक, मो साबीर, नीरज साहू, अरविंद साहू, असीम, संतोष साहू, जगदीश सोनी, अनिल लुगून, अमुस कंडुलना, विदेशिया बड़ाइक, महेश सिंह, रूपेश सिंह, धीरज कुमार, सिलास टेटे, विकास मघैया व कमलेश कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें