7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य स्तरीय नेहरू कप हॉकी प्रतियोगिता का आगाज, उदघाटन मैच में खूंटी जीता

सिमडेगा: एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय नेहरू कप बालक-बालिका हॉकी प्रतियोगिता का उदघाटन शुक्रवार को किया गया. मुख्य अतिथि विधायक विमला प्रधान व िवशिष्ट अतिथि उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री ने उदघाटन किया. 28 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाली […]

सिमडेगा: एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय नेहरू कप बालक-बालिका हॉकी प्रतियोगिता का उदघाटन शुक्रवार को किया गया. मुख्य अतिथि विधायक विमला प्रधान व िवशिष्ट अतिथि उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री ने उदघाटन किया. 28 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 24 टीमें भाग लेंगी.

उदघाटन मैच में खूंटी की जिला टीम ने अंडर 17 बालक वर्ग में हजारीबाग को 11-0 से पराजित किया. वहीं सिमडेगा ने देवघर की टीम को 2-0 से, सिमडेगा ने लातेहार को 12-0 से , गुमला ने रामगढ़ को 10-0 से पराजित किया. अंडर 15 बालक वर्ग में एसटीसी खूंटी ने खूंटी जिला टीम को 7-0 से, हजारीबाग ने लातेहार को 9-0 से, एसटीसी गुमला ने सिमडेगा जिला को 6-0 से पराजित किया. इस मौके पर विधायक विमला प्रधान ने कहा कि जिले में हॉकी खिलाड़ियों की कमी नहीं है.

जरूरत है उनका मनोबल बढ़ाने की. खिलाड़ियों को सारी सुविधा मुहैया करायी जायेगी. विशिष्ट अतिथि उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री ने कहा कि संघर्ष से ही मुकाम हासिल होता है. खिलाड़ी अपने खेल में परिश्रम करें. परिश्रम के माध्यम से ही निरंतर आगे बढ़ें.उ इस अवसर पर खेल विभाग के उप निदेशक संदीप दुराइ गुरु, उप विकास आयुक्त मनोहर मरांडी, एसडीओ जगबंधु महथा, एसी अरविंद कुमार, जिला खेल पदाधिकारी नंदजी राम, जिला शिक्षा अधीक्षक उपेंद्र नारायण, जिला शिक्षा पदाधिकारी नीरू पुष्पा टोप्पो, ओलंपियन सिलबानुस डुंगडुंग, नगर परिषद अध्यक्ष फुलसुंदरी देवी, उपाध्यक्ष संतोष देवी, मनोहर टोपनो, ओम प्रकाश अग्रवाल, प्रतिमा बरवा व वीणा केरकेट्टा के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन श्याम सुंदर मिश्रा ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें