मुखियाओं को जेल भेजने की धमकी ना दे प्रशासन

सिमडेगा : स्थानीय परिसदन भवन में जिला मुखिया संघ की बैठक अध्यक्ष भूषण बाड़ा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि टीएसी सदस्य रतन तिर्की ने कहा कि मुखिया पर सीधी कार्रवाई नहीं की जा सकती है. प्रशासन मुखियाओं को जेल भेजने की धमकी ना दे. मुखिया पर कार्रवाई करने से पूर्व ग्राम सभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2017 12:00 AM

सिमडेगा : स्थानीय परिसदन भवन में जिला मुखिया संघ की बैठक अध्यक्ष भूषण बाड़ा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि टीएसी सदस्य रतन तिर्की ने कहा कि मुखिया पर सीधी कार्रवाई नहीं की जा सकती है. प्रशासन मुखियाओं को जेल भेजने की धमकी ना दे. मुखिया पर कार्रवाई करने से पूर्व ग्राम सभा को सूचित करना जरूरी है.

मुखियाओं को संवैधानिक अधिकार के लिए एकजुट होना होगा.जिला प्रशासन द्वारा मुखिया को प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए. जानकारी नहीं होने के कारण मुखिया अपने अधिकार को नहीं समझ पा रहे हैं. बैठक के दौरान मुखिया संघ ने रतन तिर्की को समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा. बैठक में मुखियाओं ने कहा कि प्रशासन द्वारा उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता है.

मुखिया पर दबाव बना कर काम कराया जाता है. ऐसी स्थिति में मुखिया अपने कार्य का निर्वहन सही ढंग से नहीं कर पा रहे हैं. बैठक में मुखिया रोशन खड़िया, सुशील मुंडा, सुदर्शन सुरीन, बलासियुस खेस, सुकरा भगत, रजनी देवी, युदिका किड़ो,विनिता कुल्लू, हीरा राम, मार्टिन टेटे, जोलेन सुरीन, महिमा लकड़ा, उर्सेला सोरेंग, आसेन डांग, आसेन डांग आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version