बानो- कोलेबिरा में फुटबॉल पत्रियोगिता का आयोजन, जीतने वाले को 31 हजार का ईनाम
सिमडेगाः बानों प्रखंड में फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजन किया जायेगा. बानो एस एस उच्च विधालय परिसर मे भगवान बिरसा मुंडा खेल समिति ने बैठक के बाद 12 अगस्त को प्रतियोगिता आयोजित करने का फैसला लिया तो दूसरी तरफ कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ कोबांकेरा बगीचा मे पांच अगस्त से तीन दिवसीय जोड़ा खस्सी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन […]
सिमडेगाः बानों प्रखंड में फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजन किया जायेगा. बानो एस एस उच्च विधालय परिसर मे भगवान बिरसा मुंडा खेल समिति ने बैठक के बाद 12 अगस्त को प्रतियोगिता आयोजित करने का फैसला लिया तो दूसरी तरफ कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ कोबांकेरा बगीचा मे पांच अगस्त से तीन दिवसीय जोड़ा खस्सी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.
भगवान बिरसा मुंडा खेल समिति की बैठक अध़्यक्ष विश्वनाथ बड़ाईक की अध्यक्षता हुई.बैठक मे 12 अगस्त से होने वाले फुटबॉल प्रतियोगिता को सफल बनाने पर चर्चा हुई. प्रतियोगिता मे प्रवेश शुल्क 1501 रखा गया है. विजेता को 31हजार व ट्रॉफी व उपविजेता को 21हजार व ट्रॉफी पुरस्कार के रूप में दिया जायेगा. इस खेल में हिस्सा लने वाली इच्छुक टीम 8अगस्त तक स्नेहा श्रंगार स्टोर मे सम्पर्क कर नमांकन कर सकते है.
लचरागढ़ कोबांकेरा बगीचा मे पांच अगस्त से तीन दिवसीय जोड़ा खस्सी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है. इस.प्रतियोगिता मे प्रवेश शुल्क 800 रुपया रखा गया.प्रतियोगिता के संचालन के लिए समिति का चयन किया गया.इसमे अध्यक्ष सिरनुस खड़िया,सचिव अजित बड़ाईक,कोषाध्यक्ष अजित केरकेट्टा व देवकुमार सिंह को बनाया गया.इच्छुक टीम 3अगस्त तक हिस्सा ले सकती है.