15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंगली हाथियों का कहर, दो मवेशी को मार डाला, ग्रामीणों ने भाग कर बचायी जान

बानोः सिमडेगा जिले के बानो प्रखंड के कई गांवों में झुंड से बिछड़े हाथी ने तीन घर को क्षतिग्रस्त किया व दो मवेशी को मार डाला. जानकारी के अनुसार हाथियों से जान बचाने के लिए ग्रामीण भाग खड़े हुए. बीडीओ सुलेमान मुंडरी ,रेंजर विनोद कुमार व वनपाल लोलस बाड़ा ने घटनास्थल पहुंच कर क्षति की […]

बानोः सिमडेगा जिले के बानो प्रखंड के कई गांवों में झुंड से बिछड़े हाथी ने तीन घर को क्षतिग्रस्त किया व दो मवेशी को मार डाला.

जानकारी के अनुसार हाथियों से जान बचाने के लिए ग्रामीण भाग खड़े हुए. बीडीओ सुलेमान मुंडरी ,रेंजर विनोद कुमार व वनपाल लोलस बाड़ा ने घटनास्थल पहुंच कर क्षति की जानकारी ली.
घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार ने शनिवार रात लगभग एक बजे झुंड से बिछड़े हाथी कोनसोदे बजारटोली गांव पहुंच गये. यहां कोनसोदे निवासी रुबेन मड़की का घर को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा दो बैल को मार डाला. हाथी घर मे रखे अनाज को भी खा गया.
हाथी ने छोटकेतुंगा मे सोमरा सुरीन व सिंजाग मे मजूंर कडुंलना के घर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और अनाज खा गये. इधर, ग्रामीणो ने हाथी को जताटांड की ओर खदेड़ दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें