गुस्सा: गुजरात में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हुए हमले की निंदा, कांग्रेसियों ने पीएम का पुतला फूंका
सिमडेगा. धर्मांतरण बिल एवं सरकार के कई निर्णय के खिलाफ कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका. महावीर चौक पर आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी की. कांग्रेसी सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन का भी विरोध कर रहे थे. गुजरात में कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हुए […]
सिमडेगा. धर्मांतरण बिल एवं सरकार के कई निर्णय के खिलाफ कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका. महावीर चौक पर आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी की. कांग्रेसी सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन का भी विरोध कर रहे थे. गुजरात में कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हुए हमले की भी निंदा की गयी. इससे पूर्व कांग्रेस पार्टी जिला समिति की बैठक जिलाध्यक्ष रामनारायण सिंह रोहिल्ला की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में नौ अगस्त को प्रस्तावित विधानसभा घेराव कार्यक्रम पर चर्चा की गयी. उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया गया.
बैठक में प्रदेश महामंत्री बेंजामिन लकड़ा, पूर्व विधायक नियेल तिर्की, उपाध्यक्ष डीडी सिंह, अनूप केसरी, दिलीप तिर्की,अनूप लकड़ा, रोस प्रतिमा सोरेंग, खुशी कुमार, रोसा केरकेट्टा, नीलम राकेश मिंज, लिबनुस टेटे, डेविड तिर्की, विशाल तिर्की, अजीत लकड़ा, देवनिश खलखो, कृष्णा नाग, अलबर्ट सोरेंग, फ्रांसिस बिलुंग, अजीत कंडुलना व अशफाक आलम के अलावा अन्य उपस्थित थे.