कॉलेज में की तालाबंदी

आश्वासन के बाद ताला खोला गया, तीन घंटे रहा कार्य बाधित सिमडेगा : सिमडेगा कॉलेज की समस्याओं को दूर करने की मांग को लेकर शुक्रवार को छात्र संघ के तत्वावधान में विद्यार्थियों ने कॉलेज में तालाबंदी कर दी. पूर्वाह्न 10 बजे छात्र संघ के अध्यक्ष पात्रिक लकड़ा के नेतृत्व में विद्यार्थी इकट्ठा हुए और सिमडेगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2017 12:26 PM
आश्वासन के बाद ताला खोला गया, तीन घंटे रहा कार्य बाधित
सिमडेगा : सिमडेगा कॉलेज की समस्याओं को दूर करने की मांग को लेकर शुक्रवार को छात्र संघ के तत्वावधान में विद्यार्थियों ने कॉलेज में तालाबंदी कर दी. पूर्वाह्न 10 बजे छात्र संघ के अध्यक्ष पात्रिक लकड़ा के नेतृत्व में विद्यार्थी इकट्ठा हुए और सिमडेगा कॉलेज के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर दी.
विद्यार्थी कॉलेज गेट के पास गार्ड की व्यवस्था करने, बिना आइ कार्ड के कॉलेज में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने, मोटरसाइकिल शेड कॉलेज परिसर से बाहर करने, भूगोल विभाग भवन की मरम्मत करने, साइकिल शेड की मरम्मत करने, पेयजल की व्यवस्था करने, कॉलेज परिसर में डस्टबीन उपलब्ध कराने, लड़कों के लिए टॉयलेट की व्यवस्था करने, लड़कों व लड़कियों के लिए अलग-अलग कॉमन रूम की व्यवस्था करने, कक्षाएं नियमित करने, एच्छिक विषय की पढ़ाई आरंभ कराने, जनजातीय भाषा की पढ़ाई शुरू कराने, कॉलेज गेट के सामने नोटिस बोर्ड की व्यवस्था करने आदि की मांग कर रहे थे.
विद्यार्थियों द्वारा सभी स्टॉफ एवं विद्यार्थियों को कॉलेज परिसर बाहर कर दिया गया. इस दौरान प्राचार्य डॉ अशोक मिश्रा सहित कॉलेज के अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ छात्र संघ के पदाधिकारियों की वार्ता हुई. वार्ता के दौरान उक्त समस्याओं को एक सप्ताह के अंदर दूर करने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद लगभग एक बजे तालाबंदी हटा दी गयी. मौके पर छात्र संघ के उपाध्यक्ष हेमंत खेस, सचिव अलका केरकेट्टा, संयुक्त सचिव सुप्रिया लकड़ा, सह सचिव आलोक तिर्की के अलावा काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version