मनोहरपुर की टीम को मिला खिताब

सिमडेगा: परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित शहीद थोमस सोरेंग अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया. फाइनल में मनोहरपुर की टीम ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में सबडेगा ओड़िशा की टीम को 1-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एसपी राजीव रंजन सिंह एवं विशिष्ट अतिथि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2017 1:51 PM
सिमडेगा: परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित शहीद थोमस सोरेंग अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया. फाइनल में मनोहरपुर की टीम ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में सबडेगा ओड़िशा की टीम को 1-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एसपी राजीव रंजन सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष फुलसुंदरी देवी एवं डीएसपी प्रदीप उरांव उपस्थित थे. अतिथियों ने दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया.

इसके बाद मैच शुरू हुआ. विजेता टीम को 25 हजार रुपये, ट्रॉफी व जर्सी एवं उप विजेता टीम को 15 हजार रुपये, ट्रॉफी व जर्सी पुरस्कार स्वरूप दिया गया. ट्रॉफी व जर्सी सामुदायिक पुलिसिंग योजना के तहत एसपी द्वारा प्रदान किया गया था.

इस अवसर पर एसपी श्री सिंह ने कहा कि अंतरराज्यीय स्तर की यह फुटबॉल प्रतियोगिता सराहनीय है. वीर शहीद थोमस सोरेंग के नाम से आयोजित यह प्रतियोगिता शहीदों को सम्मान प्रदान करती है. इस तरह की प्रतियोगिताएं आगे भी आयोजित किये जाने की जरूरत है. कार्यक्रम का संचालन श्याम सुंदर मिश्रा ने किया. इस अवसर पर आयोजक राजेश कुमार सिंह, अध्यक्ष मनोज नागेसिया, विद्या बड़ाइक, बसंत सोरेंग, मोती लाल अग्रवाल, अनुग्रह गिदनी, फादर जोन तिर्की, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता राकेश मारकंडे के अलावा स्टेडियम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
राजेश सिंह सम्मानित : लगातार 19 साल से अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करने वाले राजेश कुमार सिंह को एसपी राजीव रंजन सिंह ने शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले समिति के अध्यक्ष मनोज नागेसिया को भी शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया.

Next Article

Exit mobile version