सिमडेगा: नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो पीएलएफआई नक्सली को गिरफ्तार कर लिया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर सीआरपीएफ, जिला पुलिस के जवानों ने एक टीम बना कर पट्टीपारा कुड़पानी पहाड़ पर छिपे नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिये छापामारी अभियान चलाया था. पुलिस को पहाड़ के निकट देखते ही नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी नक्सलियों पर धावा बोल दिया.
पुलिस ने भी 117 राउंड अंधाधुंध फायरिंग की. गोली बारी की घटना में खुंटी निवासी एक नक्सली रोशिन भेंगरा के जांघ में गोली लगी. पुलिस ने रोशिन भेंगरा सहित एक अन्य नक्सली कोलेबिरा निवासी प्रफुल लुगून को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस से मुठभेड़ में पीएलएफआई एरिया कमांडर विजय डांग व जोनल कमांडर सचित सिंह का दस्ता था. प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ अमित कुमार सिंह, सीआरपीएफ के कमांडेंट राजकुमार, अभियान एएसपी निर्मल गोप उपस्थित थे.