कागजात उपलब्ध कराने के बाद भी नहीं बना प्रमाण-पत्र, परेशानी

कोलेबिरा : आवासीय प्रमाण-पत्र बनाने के लिए तीन माह से कार्यालय का चक्कर लोगों को लगाना पड़ रहा है. सेवानिवृत्त वनपाल मिथिलेश्वर ओझा अपनी पुत्री नीतू कुमारी का आवासीय प्रमाण-पत्र बनाने के लिए कोलेबिरा अंचल में आवेदन दिया है. आवेदन दिये हुए लगभग तीन माह गुजर गये. सीओ कोलेबिरा द्वारा श्री ओझा से आधार कार्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2017 12:44 PM
कोलेबिरा : आवासीय प्रमाण-पत्र बनाने के लिए तीन माह से कार्यालय का चक्कर लोगों को लगाना पड़ रहा है. सेवानिवृत्त वनपाल मिथिलेश्वर ओझा अपनी पुत्री नीतू कुमारी का आवासीय प्रमाण-पत्र बनाने के लिए कोलेबिरा अंचल में आवेदन दिया है. आवेदन दिये हुए लगभग तीन माह गुजर गये. सीओ कोलेबिरा द्वारा श्री ओझा से आधार कार्ड एवं वोटर आइडी की मांग की गयी. उक्त सभी कागजात उपलब्ध कराने के बाद भी आवासीय प्रमाण पत्र नहीं बन सका.