घेरा डालो, डेरा डालो कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय

सिमडेगा. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में रसोइया-संयोजिका संघ की बैठक माया देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजीत प्रजापति मुख्य रूप से उपस्थित थे. श्री प्रजापति ने कहा कि एक रसोइया को दो एप्रॉन, दो कैप तथा दो साड़ी देने का प्रावधान है. साथ ही एक माह में नहाने का दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2017 11:34 AM
सिमडेगा. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में रसोइया-संयोजिका संघ की बैठक माया देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजीत प्रजापति मुख्य रूप से उपस्थित थे. श्री प्रजापति ने कहा कि एक रसोइया को दो एप्रॉन, दो कैप तथा दो साड़ी देने का प्रावधान है. साथ ही एक माह में नहाने का दो और कपड़ा धोने का चार साबुन भी दिया जाना है.
उन्हाेंने कहा कि रसोइयों का आइडी कार्ड भी होना जरूरी है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि रसोइयों का मानदेय एक हजार से बढ़ा कर 15 सौ रुपये कर दिया गया है. श्री प्रजापति ने कहा कि संगठन को मजबूत बनायें. संगठन की मजबूती से ही अधिकार मिलेगा. सरकार द्वारा पैकेट बंद भोजन देने की तैयारी चल रही है. ऐसी स्थिति में रसोइया रखने का औचित्य ही नहीं रह जायेगा.
सभी रसोइया एवं संयोजिकाओं को सरकार के इस निर्णय का विरोध करना है. बैठक में माया देवी को कार्यकारी अध्यक्ष, संध्या बा को सचिव, जोसफिन खाखा को प्रवक्ता एवं वैजंती देवी को कोषाध्यक्ष बनाया गया. 30 अगस्त को आयोजित घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया गया.बैठक में विनिता देवी, वैजंती देवी, अनिता देवी, जोसफिन खाखा, अनिमा कुल्लू, स्तेला हेमरोम, माइकल खेस, अमूल्य लकड़ा, करोलिना मिंज, क्लारा तिग्गा, रजनी टेटे, निरजा लकड़ा के अलावा अन्य रसोइया उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version