रैली विभिन्न मार्गों से होती हुई पंचायत भवन पहुंची, महिलाओं ने निकाली जनजागृति रैली
बानो: बानो प्रखंड के पबुडा व कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ में जेसीएलपीएस की महिला समूह की सदस्यों ने ग्राम सभा जनजागृति अभियान के तहत रैली निकाली. रैली में लोगों को ग्राम सभा के अधिकार के बारे में जागरूक किया गया. ग्राम सभा के कार्यों की भी जानकारी दी गयी. रैली की शुरुआत संबंधित पंचायत भवन […]
बानो: बानो प्रखंड के पबुडा व कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ में जेसीएलपीएस की महिला समूह की सदस्यों ने ग्राम सभा जनजागृति अभियान के तहत रैली निकाली. रैली में लोगों को ग्राम सभा के अधिकार के बारे में जागरूक किया गया.
ग्राम सभा के कार्यों की भी जानकारी दी गयी. रैली की शुरुआत संबंधित पंचायत भवन से की गयी. रैली विभिन्न मार्गों से होती हुई पंचायत भवन पहुंची, जहां सभा की गयी. सभा में मुखिया जेराल्ड एक्का ने कहा कि महिलाएं ग्राम सभा के अधिकार को जानें. सरकार महिलाओं के विकास के लिए कई लाभकारी योजनाएं चला रही हैं.
महिलाएं योजनाओं की जानकारी लेकर योजना का लाभ उठायें. इस अवसर पर जयंत दास, सुरजमुनी, क्रिमिट कंडुलना, रश्मि सोहेन, सरोज जोजो व प्रेमशील देवी के अलावा अन्य मौजूद थे. पबुड़ा पंचायत मे रैली निकाली गयी. यहां रैली के आयोजन में सुकेश लोहरा व रमेश कुमार के अलावा अन्य ने सराहनीय भूमिका निभायी.