समारोह: राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन का उदघाटन, विमला प्रधान बोलीं, गरीब बच्चे भी बनेंगे इंजीनियर

सिमडेगा: केलाघाघ खरवाटोली में उच्च तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग झारखंड सरकार द्वारा निर्मित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन का उदघाटन मंगलवार को किया गया. मुख्य अतिथि विधायक विमला प्रधान ने कॉलेज भवन का उदघाटन किया. उदघाटन के बाद विधायक व अन्य अतिथियों ने कॉलेज भवन का अवलोकन किया. मौके पर विधायक ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2017 12:46 PM
सिमडेगा: केलाघाघ खरवाटोली में उच्च तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग झारखंड सरकार द्वारा निर्मित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन का उदघाटन मंगलवार को किया गया. मुख्य अतिथि विधायक विमला प्रधान ने कॉलेज भवन का उदघाटन किया. उदघाटन के बाद विधायक व अन्य अतिथियों ने कॉलेज भवन का अवलोकन किया. मौके पर विधायक ने कहा कि पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्थापना जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है. अब जिले के गरीब बच्चे भी इंजीनियर बनेंगे.

गरीब बच्चे जो तकनीकी शिक्षा नहीं प्राप्त कर सकते हैं, अब उन्हें शिक्षा पाने का मौका मिलेगा और वह तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रोजगार प्राप्त कर पायेंगे. उन्होंने कहा कि जिले में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए महिला कॉलेज का भी निर्माण किया जायेगा. इसके लिये स्वीकृति मिल चुकी है. शहरी क्षेत्र के तसर रोड में महिला कॉलेज भवन का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा.

विभाग के उप निदेशक श्री रंजन ने कहा कि एक-दो माह के अंदर कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण आरंभ किया जायेगा. हमलोग प्रयासरत हैं कि अगले सत्र से पॉलिटेक्निक की पढ़ाई हो सके. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि विभाग के उप निदेशक श्री रंजन, डीडीसी मनोहर मरांडी व सीओ विनय प्रकाश तिग्गा के अलावा कार्यकारी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड रांची के जेनरल मैनेजर अजय त्रिपाठी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम का संचालन कंपनी के संजय कुमार ने किया. कार्यक्रम में निगम जेइ एके श्रीवास्तव, बीपी कंस्ट्रक्शन रांची निदेशक भीम प्रसाद, अमरजीत कुमार, दीपक पुरी अनूप प्रसाद व नवीन सिंह के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version