एसके बागे कॉलेज में लगी आग, कागजात जले
कोलेबिरा: कोलेबिरा स्थित सुशील कुमार बागे महाविद्यालय में अहले सुबह आग लग जाने से कई जरूरी कागजात जल कर राख हो गये. आग से हजारों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है. जानकारी के अनुसार, अहले सुबह करीब 2.30 बजे गार्ड ने कॉलेज के खपरैल रूम से धुआं निकलते देखा. घटना की सूचना तत्काल कॉलेज […]
कोलेबिरा: कोलेबिरा स्थित सुशील कुमार बागे महाविद्यालय में अहले सुबह आग लग जाने से कई जरूरी कागजात जल कर राख हो गये. आग से हजारों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है. जानकारी के अनुसार, अहले सुबह करीब 2.30 बजे गार्ड ने कॉलेज के खपरैल रूम से धुआं निकलते देखा. घटना की सूचना तत्काल कॉलेज के प्राचार्य प्रो तुलसी साहू व बाल मुकुंद प्रसाद के अलावा अन्य कर्मचारियों को दी.
सूचना मिलते ही कॉलेज कर्मियों ने कॉलेज परिसर पहुंच कर खपरैल रूम का ताला खोला. आग बुझाने की कोशिश की गयी. तब तक उक्त कमरे में रखे लकड़ी के तीन अलमारी एवं दो स्टील अलमारी के अलावा अन्य फर्नीचर एवं सामान जल कर नष्ट हो गये थे.
1972 से लेकर अब तक के नामांकन रजिस्टर, फीस रजिस्टर व सीएलसी रजिस्टर के अलावा इंटर का अंक पत्र जल कर नष्ट हो गया. इधर, घटना की जानकारी कॉलेज के प्राचार्य द्वारा कोलेबिरा पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने पर कोलेबिरा पुलिस कॉलेज पहुंची. पुलिस के अनुसार, बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी, किंतु कॉलेज कर्मियों द्वारा शॉट सर्किट से इनकार किया जा रहा है.