सिविल सर्जन कार्यालय के समीप एएनएम-जीएनएम का धरना

सिमडेगा. सिविल सर्जन कार्यालय के समीप एनआरएचएम संघ के तत्वावधान में एएनएम-जीएनएम ने अपनी मांगों की समर्थन में सोमवार को धरना दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जोसिमा खाखा ने की. वे नियमित करने की मांग कर रहे थे. इस मौके पर स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव के नाम सिविल सर्जन को ज्ञापन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2017 12:09 PM
सिमडेगा. सिविल सर्जन कार्यालय के समीप एनआरएचएम संघ के तत्वावधान में एएनएम-जीएनएम ने अपनी मांगों की समर्थन में सोमवार को धरना दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जोसिमा खाखा ने की. वे नियमित करने की मांग कर रहे थे. इस मौके पर स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव के नाम सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपा.

इससे पूर्व दिन के करीब 11 बजे सदर अस्पताल परिसर में सभी एएनएम-जीएनएम जमा हुई. नारे लगाते हुए वहां से सिविल सर्जन कार्यालय पहुंची. मौके पर कर्मियों ने कहा कि हमारी मांगें जायज है. सरकार द्वारा एएनएम-जीएनएम का शोषण किया जा रहा है.

सरकार सिर्फ आश्वासन दे रही, मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है. जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता, हमारा आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर अंजना, जोसिमा, सरिता, पूनम, शशि, मंजु, उषा व सरोज के अलावा अन्य एएनएम-जीएनएम उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version