अलग-अलग घटना में वज्रपात से चार की मौत
सिमडेगा: जिले में वज्रपात की अलग-अलग घटना में चार लोगों की मौत हो गयी. बोलबा में केरसई कोनसकेली निवासी मुक्ति बाड़ा की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी. वह बोलबा मकरी टोली अपने रिश्तेदार के यहां गया था. अपराह्न करीब तीन बजे जंगल से लकड़ी लाने गया था. इसी क्रम में वज्रपात […]
सिमडेगा: जिले में वज्रपात की अलग-अलग घटना में चार लोगों की मौत हो गयी. बोलबा में केरसई कोनसकेली निवासी मुक्ति बाड़ा की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी.
वह बोलबा मकरी टोली अपने रिश्तेदार के यहां गया था. अपराह्न करीब तीन बजे जंगल से लकड़ी लाने गया था. इसी क्रम में वज्रपात की चपेट में आ गया. खूंटी टोली में वज्रपात की चपेट में आने से दो व्यक्ति झुलस गये.
घटना में 32 वर्षीय योताम डुंगडुंग की मौत हो गयी. ठेठइटांगर थाना क्षेत्र के केरिया में वज्रपात से 10 वर्षीय छात्रा केरिया भंडार टोली निवासी गीता कुमारी की मौत हो गयी. वह स्कूल गयी थी. छुट्टी के बाद अपनी सहेली अनिता कुमारी के साथ घर लौट रही थी. इसी क्रम में घर से थोड़ी दूरी पर ही बारिश के बीच वज्रपात की घटना हुई, जिसकी चपेट में आने से गीता कुमारी की मौत हो गयी, जबकि अनिता झुलस गयी. अनिता को बेहतर इलाज के लिए राउरकेला ले जाया गया है. इधर, सोगड़ा में भी वज्रपात से सोगड़ा में 13 वर्षीय मकचुल नायक की मौत हो गयी. घटना के वक्त वह चरवाही कर रहा था. सभी जगहों पर अपराह्न तीन से चार बजे के बीच वज्रपात हुआ.